जगदलपुर: इंद्रावती नदी पर बने पुराने पुल से युवती ने छलांग लगा दी. युवती ने आत्महत्या के इरादे से नदी में छलांग लगाई थी, लेकिन मौके पर मौजूद एक गोताखोर समेत दो जांबाज युवकों ने युवती को बचा लिया. युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिले के फरसगांव से गोपाल मरकाम अपनी दोनों बहनों को मोटरसाइकिल से जगदलपुर ले जाया गया. युवती की मानसिक रूप से कमजोर होने की वजह से उसका इलाज डिमरापाल अस्पताल में चल रहा है. इलाज के बाद वापसी के दौरान युवती ने पुराना पुल के पास अचानक इंद्रावती नदी में छलांग लगा दी .मौके पर मौजूद गोताखोर और दो स्थानीय युवकों ने तेज बहाव में काफी मशक्कत कर युवती को बचाया.
पढ़ें :RSS कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में विशाल रैली, कार्रवाई की मांग
'मानसिक रूप से कमजोर है युवती'
पुलिस ने बताया कि युवती मानसिक रूप से बीमार है. फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर है'. बता दें कि बस्तर में हुई लगातार बारिश से इंद्रावती नदी उफान पर है. इसके बावजूद जांबाज युवकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए युवती को सही सलामत बचा लिया.