रायपुर : मौसम विभाग ने बस्तर के सुकमा, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, बिलासपुर, पेंड्रारोड और रायपुर में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों बारिश की संभावना जताते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
मौसम विभाग के अनुसार बस्तर के ऊपर बन रही द्रोणिका से कई इलाकों में बारिश की संभावना है. द्रोणिका का असर 2 दिन तक बस्तर के साथ रायपुर और आसपास के जिलों में भी रहेगा, जिससे लगातार हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है.
द्रोणिका का मध्य और दक्षिणी इलाकों में खासा असर देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी राजधानी रायपुर, सरायपायली, राजनांदगांव, बस्तर और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई.
पढ़ें : दंतेवाड़ा : यात्री बस से 50 नग डेटोनेटर बरामद, 4 संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
जानें संभागवार मौसम का हाल
- रायपुर का अधिकतम तापमान- 30डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 24 डिग्री सेल्सियस
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान - 32डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 25डिग्री सेल्सियस
- बस्तर का अधिकतम तापमान - 26 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 23डिग्री सेल्सियस
- सरगुजा का अधिकतम तापमान - 30 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 23 डिग्री सेल्सियस
- दुर्ग का अधिकतम तापमान - 31 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम - 24 डिग्री सेल्सियस