ETV Bharat / state

तेज बारिश ने निगम के दावे की खोली पोल, जगदलपुर सड़कें बनी तालाब - Claims of Jagdalpur Municipal Corporation

बस्तर संभाग (Bastar Division) में पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर बारिश (Rain) हो रही है. शुक्रवार को जगदलपुर में मूसलाधार बारिश हुई. जिसके बाद बड़े नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है. बारिश ने जगदलपुर नगर निगम (municipal corporation jagdalpur) के दावे की भी पोल खोल कर रख दी है.

jagdalpur
जगदलपुर की मुख्य सड़क पर पानी
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर (Bastar) में शुक्रवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश (heavy rain) से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 4 दिनों से बस्तर में रुक-रुक कर बारिश जारी है, लेकिन सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इधर इस बारिश ने नगर निगम (Municipal council) के दावे की भी पोल खोल कर रख दी है. बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कों पर लबालब पानी भर गया है. वहीं कई वार्ड की सड़कें जलमग्न हो गई है. बड़े नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है. बारिश के मौसम से पहले जिस तरह से निगम के अधिकारियों ने दावा किया था कि शहर में जलभराव की स्थिति नहीं है, लेकिन यह दावे आज हुए बारिश से झूठ साबित हो गए हैं.

डेनेक्स ब्रांड नहीं, दंतेवाड़ा की है पहचान

बस्तर में बारिश का कहर

मौसम वैज्ञानिकों के अलर्ट करने के बाद लगातार बस्तर में बारिश (Rain in Bastar) का कहर जारी है. खासकर बस्तर जिले में पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, लेकिन आज शुक्रवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और मूसलाधार बारिश जारी है.


जगदलपुर की अधिकतर सड़कें जलमग्न

इधर, डेढ़ घंटे की तेज बारिश से शहर की अधिकतर सड़कें जलमग्न हो गई, वहीं कई वार्डों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं यह बारिश लोगों के लिए आफत की बारिश बनकर आई है. कुछ वार्डों में बारिश का यह पानी घरों के भीतर घुस गया है. साथ ही शहर के कई नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है.

खासकर शहर का शहीद पार्क सड़क, रमैया वार्ड, धरमपुरा मार्ग, दलपत सागर वार्ड और गंगामुंडा जैसे मोहल्लों में घुटनों तक पानी भर गया है. निगम के अधिकारियों द्वारा दावा किया जा रहा था कि बारिश में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और सभी बड़े नालों की साफ-सफाई भी कर दी गई है, लेकिन महज डेढ़ घंटे की बारिश में निगम के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी.

48 घंटे और बारिश होने की संभावना

दरसअल जिन जगहों पर जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए बड़े नालों की साफ-सफाई की बात कही जा रही थी और नए ड्रेनेज व्यवस्था भी तैयार कर लिए जाने का दावा किया जा रहा था. उन्हीं इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है. शहीद पार्क इलाके में हमेशा की तरह घुटनों तक बारिश का पानी बह रहा है. वहीं रमैया वार्ड में भी वार्ड वासियों को जलभराव की स्थिति से निजात नहीं मिली. मौसम विज्ञानी ने संभावना जताई है कि आने वाले 48 घंटों के भीतर बस्तर इलाके में तेज बारिश होने की पूरी संभावना है.

जगदलपुर: बस्तर (Bastar) में शुक्रवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश (heavy rain) से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 4 दिनों से बस्तर में रुक-रुक कर बारिश जारी है, लेकिन सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इधर इस बारिश ने नगर निगम (Municipal council) के दावे की भी पोल खोल कर रख दी है. बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कों पर लबालब पानी भर गया है. वहीं कई वार्ड की सड़कें जलमग्न हो गई है. बड़े नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है. बारिश के मौसम से पहले जिस तरह से निगम के अधिकारियों ने दावा किया था कि शहर में जलभराव की स्थिति नहीं है, लेकिन यह दावे आज हुए बारिश से झूठ साबित हो गए हैं.

डेनेक्स ब्रांड नहीं, दंतेवाड़ा की है पहचान

बस्तर में बारिश का कहर

मौसम वैज्ञानिकों के अलर्ट करने के बाद लगातार बस्तर में बारिश (Rain in Bastar) का कहर जारी है. खासकर बस्तर जिले में पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, लेकिन आज शुक्रवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और मूसलाधार बारिश जारी है.


जगदलपुर की अधिकतर सड़कें जलमग्न

इधर, डेढ़ घंटे की तेज बारिश से शहर की अधिकतर सड़कें जलमग्न हो गई, वहीं कई वार्डों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं यह बारिश लोगों के लिए आफत की बारिश बनकर आई है. कुछ वार्डों में बारिश का यह पानी घरों के भीतर घुस गया है. साथ ही शहर के कई नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है.

खासकर शहर का शहीद पार्क सड़क, रमैया वार्ड, धरमपुरा मार्ग, दलपत सागर वार्ड और गंगामुंडा जैसे मोहल्लों में घुटनों तक पानी भर गया है. निगम के अधिकारियों द्वारा दावा किया जा रहा था कि बारिश में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और सभी बड़े नालों की साफ-सफाई भी कर दी गई है, लेकिन महज डेढ़ घंटे की बारिश में निगम के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी.

48 घंटे और बारिश होने की संभावना

दरसअल जिन जगहों पर जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए बड़े नालों की साफ-सफाई की बात कही जा रही थी और नए ड्रेनेज व्यवस्था भी तैयार कर लिए जाने का दावा किया जा रहा था. उन्हीं इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है. शहीद पार्क इलाके में हमेशा की तरह घुटनों तक बारिश का पानी बह रहा है. वहीं रमैया वार्ड में भी वार्ड वासियों को जलभराव की स्थिति से निजात नहीं मिली. मौसम विज्ञानी ने संभावना जताई है कि आने वाले 48 घंटों के भीतर बस्तर इलाके में तेज बारिश होने की पूरी संभावना है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.