ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ एक बार फिर लामबंद हुए बस्तर अंचल के ग्रामीण, गांवों को किया सील - नियमों का उल्लंघन

छत्तीसगढ़ में कोरोना से मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में शहरों के मुकाबले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर ग्रामीण ज्यादा जागरूक नजर आ रहे हैं. बस्तर के ग्रामीणों ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने-अपने गांव को खुद सील कर लिया है.

villagers seal their village
ग्रामीणों ने गांव को किया सील
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: देश में फैली कोरोना महामारी की दूसरी वेव के खतरे को जानते हुए भी जहां शहर के लोग जिला प्रशासन के निर्देशों को नजर अंदाज कर, बेवजह शहर में घूमकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, वहीं बस्तर जिले के ग्रामीण अंचलों में इस महामारी को लेकर लोग ज्यादा सतर्क नजर आ रहे हैं. पिछले दो दिनों में बस्तर जिले के 150 से ज्यादा गांव के ग्रामीणों अपने गांव को सील कर दिया है. साथ ही सभी गांव के मुख्य द्वार में बैरिकेड्स लगाकर बाहर से आने वाले लोगों का गांव में प्रवेश निषेध कर दिया गया है.

बस्तर के ग्रामीणों ने सील किया गांव

कोरोना महामारी के संक्रमण से गांव वालो को सुरक्षित रखने के लिए जिले के ज्यादातर गांव के ग्रामीणों ने गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव के अंदर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. ग्रामीणों को भी गांव से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.

villagers seal their village
ग्रामीणों ने सील किया गांव का मुख्य मार्ग

मुख्य द्वार को किया गया बंद

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 अप्रैल से बस्तर में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन की अवधि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बढ़ाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है. देखा जा रहा है कि इस साल शहरवासियों के साथ ग्रामीण अंचलों में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. दिन-ब-दिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में पिछले 2 दिनों से ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में लोगों ने अपने दरवाजे और गांव के मुख्य द्वार में बैरिकेड लगा दिया है.

villagers seal their village
गांव का मुख्य मार्ग बंद

शहरी क्षेत्र के लोगों का प्रवेश निषेध

ग्रामीणों का कहना है कि बस्तर में भी कोरोना का कहर विकराल रूप ले रहा है. शहरी इलाकों से लोग बड़ी संख्या में इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में अपने इलाके के ग्रामीणों को बचाने और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने पंचायत के मुख्य द्वार को बंद कर दिया है. शहरी लोगों को गांव के भीतर आने नहीं दिया जा रहा है.

villagers seal their village
रास्तों को किया गया बंद

लॉकडाउन ने छीना रोजगार लेकिन गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी बना रही हैं ये महिलाएं

कोविड नियमों का पालन

महामारी से बचने के लिए ग्रामीण बेहद जागरूक हैं. वैसे तो ग्रामीण अपने पास मौजूद कपड़ों से मुंह ढकने के साथ 2 गज की दूरी भी बनाकर रखते हैं. लेकिन इसके बावजूद बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश करने से संक्रमण का खतरा बना रहता है और इसी वजह से इलाके के सभी गांव और पंचायत के लोगों ने अपने-अपने गांव के मुख्य द्वार को सील कर दिया है.

villagers seal their village
लकड़ियों और टहनियों से लगाया गया बैरिकेड

गांव में ही मिल रहा दैनिक उपयोग का सामान

ग्रामीणों का ये भी कहना है कि उनकी जरूरत की हर चीज उन्हें गांव में ही मिल जा रही है. साग सब्जी हो या राशन सभी गांव में उपलब्ध है. ऐसे में उन्हें शहर जाने की जरुरत ही नहीं पड़ रही है. ग्रामीण केवल इमरजेंसी में ही बाहर निकलते हैं. इस दौरान भी कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरती जाती है. इसके अलावा ग्रामीण अपने घरों में रहकर ही कोरोना संक्रमण से बच रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी बस्तर के सभी गांव को कोरोना महामारी से बचाना है और गांव में संक्रमण फैलने से रोकना है. इसलिए सभी गांव के मुख्य द्वार को सील करने का काम किया जा रहा है.

villagers seal their village
गांव का मुख्य मार्ग बंद

ग्रामीणों को नहीं मिला मास्क

बस्तर जिले के 3 विधानसभा के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ सुकमा जिला में पहले से ही ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव को सील कर दिया है. इसके बाद अब बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में भी ग्रामीण लगातार अपने पंचायत और गांव को और मोहल्ले को सील करने का काम कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे जिला प्रशासन ओर से जारी सभी निर्देशों का पूरा पालन कर रहे हैं. हालांकि उनका कहना है कि शासन की तरफ से उन्हें मास्क उपलब्ध नहीं कराया गया है, लेकिन उनके पास जो गमछा या रुमाल है उसी से वे अपनी सुरक्षा कर रहे हैं.

जगदलपुर: देश में फैली कोरोना महामारी की दूसरी वेव के खतरे को जानते हुए भी जहां शहर के लोग जिला प्रशासन के निर्देशों को नजर अंदाज कर, बेवजह शहर में घूमकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, वहीं बस्तर जिले के ग्रामीण अंचलों में इस महामारी को लेकर लोग ज्यादा सतर्क नजर आ रहे हैं. पिछले दो दिनों में बस्तर जिले के 150 से ज्यादा गांव के ग्रामीणों अपने गांव को सील कर दिया है. साथ ही सभी गांव के मुख्य द्वार में बैरिकेड्स लगाकर बाहर से आने वाले लोगों का गांव में प्रवेश निषेध कर दिया गया है.

बस्तर के ग्रामीणों ने सील किया गांव

कोरोना महामारी के संक्रमण से गांव वालो को सुरक्षित रखने के लिए जिले के ज्यादातर गांव के ग्रामीणों ने गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव के अंदर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. ग्रामीणों को भी गांव से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.

villagers seal their village
ग्रामीणों ने सील किया गांव का मुख्य मार्ग

मुख्य द्वार को किया गया बंद

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 अप्रैल से बस्तर में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन की अवधि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बढ़ाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है. देखा जा रहा है कि इस साल शहरवासियों के साथ ग्रामीण अंचलों में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. दिन-ब-दिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में पिछले 2 दिनों से ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में लोगों ने अपने दरवाजे और गांव के मुख्य द्वार में बैरिकेड लगा दिया है.

villagers seal their village
गांव का मुख्य मार्ग बंद

शहरी क्षेत्र के लोगों का प्रवेश निषेध

ग्रामीणों का कहना है कि बस्तर में भी कोरोना का कहर विकराल रूप ले रहा है. शहरी इलाकों से लोग बड़ी संख्या में इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में अपने इलाके के ग्रामीणों को बचाने और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने पंचायत के मुख्य द्वार को बंद कर दिया है. शहरी लोगों को गांव के भीतर आने नहीं दिया जा रहा है.

villagers seal their village
रास्तों को किया गया बंद

लॉकडाउन ने छीना रोजगार लेकिन गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी बना रही हैं ये महिलाएं

कोविड नियमों का पालन

महामारी से बचने के लिए ग्रामीण बेहद जागरूक हैं. वैसे तो ग्रामीण अपने पास मौजूद कपड़ों से मुंह ढकने के साथ 2 गज की दूरी भी बनाकर रखते हैं. लेकिन इसके बावजूद बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश करने से संक्रमण का खतरा बना रहता है और इसी वजह से इलाके के सभी गांव और पंचायत के लोगों ने अपने-अपने गांव के मुख्य द्वार को सील कर दिया है.

villagers seal their village
लकड़ियों और टहनियों से लगाया गया बैरिकेड

गांव में ही मिल रहा दैनिक उपयोग का सामान

ग्रामीणों का ये भी कहना है कि उनकी जरूरत की हर चीज उन्हें गांव में ही मिल जा रही है. साग सब्जी हो या राशन सभी गांव में उपलब्ध है. ऐसे में उन्हें शहर जाने की जरुरत ही नहीं पड़ रही है. ग्रामीण केवल इमरजेंसी में ही बाहर निकलते हैं. इस दौरान भी कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरती जाती है. इसके अलावा ग्रामीण अपने घरों में रहकर ही कोरोना संक्रमण से बच रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी बस्तर के सभी गांव को कोरोना महामारी से बचाना है और गांव में संक्रमण फैलने से रोकना है. इसलिए सभी गांव के मुख्य द्वार को सील करने का काम किया जा रहा है.

villagers seal their village
गांव का मुख्य मार्ग बंद

ग्रामीणों को नहीं मिला मास्क

बस्तर जिले के 3 विधानसभा के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ सुकमा जिला में पहले से ही ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव को सील कर दिया है. इसके बाद अब बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में भी ग्रामीण लगातार अपने पंचायत और गांव को और मोहल्ले को सील करने का काम कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे जिला प्रशासन ओर से जारी सभी निर्देशों का पूरा पालन कर रहे हैं. हालांकि उनका कहना है कि शासन की तरफ से उन्हें मास्क उपलब्ध नहीं कराया गया है, लेकिन उनके पास जो गमछा या रुमाल है उसी से वे अपनी सुरक्षा कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.