जगदलपुरः अफीम की तस्करी करते दो आरोपियों को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे, तभी पुलिस की नजर इन पर पड़ी और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सीएसपी हेमसागर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक शहर में अवैध नशे का सामान लेकर घूम रहे हैं.
सूचना मिलते ही बोधघाट पुलिस ने एक टीम का गठन किया गया. यह टीम युवकों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने संदिग्ध युवकों को बोधघाट चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
कांकेर: गांजे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
230 ग्राम अफीम बरामद
पुलिस ने युवकों से पूछताछ की. जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई. उनके पास से 230 ग्राम अफीम बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 49 हजार रुपये आंकी गई है. पूछताछ में आरोपी मनीष ने पुलिस को बताया कि वह बीते डेढ़ वर्षों से वो एक किराए के मकान में रहकर अवैध रूप से अफीम की तस्करी कर रहा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.