ETV Bharat / state

नशे के सौदागर गिरफ्तार, 230 ग्राम अफीम बरामद - Smuggler arrested in Bastar

जगदलपुर की बोधघाट पुलिस ने 230 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Smuggler arrested with opium
अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुरः अफीम की तस्करी करते दो आरोपियों को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे, तभी पुलिस की नजर इन पर पड़ी और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सीएसपी हेमसागर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक शहर में अवैध नशे का सामान लेकर घूम रहे हैं.

सूचना मिलते ही बोधघाट पुलिस ने एक टीम का गठन किया गया. यह टीम युवकों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने संदिग्ध युवकों को बोधघाट चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

कांकेर: गांजे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

230 ग्राम अफीम बरामद

पुलिस ने युवकों से पूछताछ की. जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई. उनके पास से 230 ग्राम अफीम बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 49 हजार रुपये आंकी गई है. पूछताछ में आरोपी मनीष ने पुलिस को बताया कि वह बीते डेढ़ वर्षों से वो एक किराए के मकान में रहकर अवैध रूप से अफीम की तस्करी कर रहा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

जगदलपुरः अफीम की तस्करी करते दो आरोपियों को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे, तभी पुलिस की नजर इन पर पड़ी और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सीएसपी हेमसागर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक शहर में अवैध नशे का सामान लेकर घूम रहे हैं.

सूचना मिलते ही बोधघाट पुलिस ने एक टीम का गठन किया गया. यह टीम युवकों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने संदिग्ध युवकों को बोधघाट चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

कांकेर: गांजे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

230 ग्राम अफीम बरामद

पुलिस ने युवकों से पूछताछ की. जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई. उनके पास से 230 ग्राम अफीम बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 49 हजार रुपये आंकी गई है. पूछताछ में आरोपी मनीष ने पुलिस को बताया कि वह बीते डेढ़ वर्षों से वो एक किराए के मकान में रहकर अवैध रूप से अफीम की तस्करी कर रहा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.