जगदलपुर: बस्तर में बेहतर स्वास्थ सुविधाओं के लिए लंबे समय से ट्रामा सेंटर की मांग रही है. अब एक साथ दो ट्रामा सेंटर बनने जा रहे हैं. केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत डीमरापाल मेडिकल कॉलेज में एक ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. जबकि राज्य सरकार ने शहर के महारानी अस्पताल में ट्रामा सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं. बस्तर कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण कर जगह भी चिन्हित कर लिया है.
कोरबा: अस्पताल में आधी रात हंगामा, सुरक्षाकर्मी ने मरीज के परिजनों को बेल्ट से पीटा
बस्तर में ट्रामा सेंटर बनने से आपात स्थिति में न्यूरो सर्जन की मौजूदगी से क्रिटिकल मामलों को संभाला जा सकेगा. नक्सल प्रभावित इलाके में गंभीर सड़क हादसे या अन्य दुर्घटनाओं को लेकर मरीजों को फायदा मिलेगा. नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों को ट्रामा सेंटर में बेहतर इलाज मिल सकेगा. अस्पताल में जल्दी इलाज मिलने की वजह से कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी.
कोरबा: डाक्टर्स की लापरवाही से बुजर्ग की हुई थी मौत, जांच के बाद कार्रवाई के आदेश
ट्रामा सेंटर और बर्न यूनिट की मिलेगी सुविधा
जगदलपुर शहर के महारानी अस्पताल के उन्नयन कार्य के लिए राज्य सरकार ने 7 करोड़ रुपये का बजट जारी किया था. 7 करोड रुपये से महारानी अस्पताल का नवीनीकरण किया गया. 50 बेड का नये वार्ड का भी निर्माण किया गया. अब ट्रामा सेंटर के साथ-साथ बर्न यूनिट की सुविधा भी अस्पताल में मिलने वाली है.
कलेक्टर ने किया अस्पताल परिसर का दौरा
हाल ही में बस्तर कलेक्टर ने अस्पताल परिसर का दौरा कर ट्रामा सेंटर के लिए जगह चिन्हित कर लिया है. आने वाले कुछ दिनों में यहां ट्रामा सेंटर खोले जाने के लिए कार्य शुरू कर दिए जाएंगे. अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि ट्रामा सेंटर खुल जाने से सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. बर्न यूनिट का फायदा भी गंभीर मामलों में मरीजों को मिल सकेगा. सिविल सर्जन का कहना है कि ट्रामा सेंटर खोले जाने के लिए पर्याप्त स्टाफ, न्यूरो सर्जन और विशेषज्ञों की टीम को तैयार किया जा रहा है.
जीवदायिनी का काम करेगी ट्रामा सेंटर
बस्तर के आम नागरिकों को दशकों से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है. आकस्मिक चोट लगने पर गंभीर हालत में अस्पताल तक पहुंचते ही कई मरीज दम तोड़ देते थे. ऐसे में यह ट्रामा सेंटर बस्तर के लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित होंगे. मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की है. सीएम ने जल्द से जल्द सेंटर का काम पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं.