ETV Bharat / state

तो क्या लोगों के किचन से गायब हो जाएगा टमाटर ?

बस्तर में टमाटर की कीमत ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया (Tomato prices increased in Bastar) है. टमाटर की बढ़ती कीमत से आम लोग खासा परेशान हैं. टमाटर व्यापारियों का कहना है कि गर्मी के कारण टमाटर की आवक कम है, यही वजह है कि टमाटर के दाम इन दिनों बढ़ गए हैं.

tomato price in bastar
बस्तर में टमाटर के दाम
author img

By

Published : May 17, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: बस्तर में टमाटर के दाम एक बार फिर आसमान छू रहे (Tomato prices increased in Bastar) हैं. टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही लोगों के किचन से टमाटर गायब हो सकता है. बस्तर के सब्जी बाजार में आम जनता से लेकर खास लोगों की रसोई पर कब्जा रखने वाला टमाटर इन दिनों गरीबों की झोली से बाहर है. पिछले 1 सप्ताह तक 40 रुपये के आसपास बिकने वाले टमाटर का दाम दोगुना हो गया है.

बस्तर में बढ़े टमाटर के दाम: इन दिनों टमाटर की कीमत प्रति किलो 70-80 रुपये तक पहुंच गया है. इधर सब्जी व्यापारी टमाटर के दाम बढ़ने की वजह भीषण गर्मी बता रहे हैं. साथ ही गर्मी के कारण आवक कम होना भी टमाटर की बढ़ती कीमतों का कारण हो सकता है.

टमाटर की बढ़ती कीमत



प्याज के बाद टमाटर के बढ़े भाव: बता दें कि कुछ माह पहले प्याज ने बस्तर वासियों को रुलाया था. प्याज की कीमत 100 से 120 रुपये प्रति किलो हो गई थी. उसके बाद अब बाजार में सबसे ज्यादा महंगी बिकने वाली सब्जी टमाटर है. पिछले कुछ दिनों से लगातार टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं. वर्तमान में थोक में टमाटर की कीमत 70 रुपये प्रति किलो हो गया है.

गर्मी के कारण बढ़ रहा दाम: बताया जा रहा है कि इसकी आवक में बढ़ती गर्मी के कारण कमी है, जिसके कारण आने वाले दिनों में इसके दाम और बढ़ सकते हैं. इधर बढ़ी हुई कीमत के कारण टमाटर ने इन दिनों बस्तर वासियों की चिंता बढ़ा दी है. शादी-ब्याह का सीजन होने के बावजूद लोग टमाटर का दाम सुनकर तौबा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नींबू के बाद अब टमाटर ने दिखाए तेवर, 1 सप्ताह में बढ़ें इतने दाम

सॉस से काम चला रहे लोग: टमाटो सॉस का उपयोग कर लोग इन दिनों काम चला रहे हैं. खरीदी करने पहुंचे गृहणी स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले कम दाम होने की वजह से हम ज्यादा मात्रा में टमाटर की खरीदी करते थे लेकिन टमाटर की बढ़ती महंगाई के चलते घर में 4 से 5 किलो पहुंचने वाले टमाटर की मात्रा आधा से 1 किलो हो गया है.

कहीं किचन से गायब न हो जाए टमाटर: बस्तर वासियों का कहना है कि अब तो टमाटर लेने में भी सोचना पड़ रहा है. क्योंकि दिन प्रतिदिन टमाटर के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. आने वाले दिनों में ऐसा हो सकता है कि बढ़ती महंगाई के चलते सब्जियों में स्वाद बढ़ाने का काम करने वाला टमाटर किचन से पूरी तरह गायब हो जाए. क्योंकि बढ़ती महंगाई और टमाटर ने आम लोगों के किचन का बजट ही बिगाड़ दिया है.

बस्तर: बस्तर में टमाटर के दाम एक बार फिर आसमान छू रहे (Tomato prices increased in Bastar) हैं. टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही लोगों के किचन से टमाटर गायब हो सकता है. बस्तर के सब्जी बाजार में आम जनता से लेकर खास लोगों की रसोई पर कब्जा रखने वाला टमाटर इन दिनों गरीबों की झोली से बाहर है. पिछले 1 सप्ताह तक 40 रुपये के आसपास बिकने वाले टमाटर का दाम दोगुना हो गया है.

बस्तर में बढ़े टमाटर के दाम: इन दिनों टमाटर की कीमत प्रति किलो 70-80 रुपये तक पहुंच गया है. इधर सब्जी व्यापारी टमाटर के दाम बढ़ने की वजह भीषण गर्मी बता रहे हैं. साथ ही गर्मी के कारण आवक कम होना भी टमाटर की बढ़ती कीमतों का कारण हो सकता है.

टमाटर की बढ़ती कीमत



प्याज के बाद टमाटर के बढ़े भाव: बता दें कि कुछ माह पहले प्याज ने बस्तर वासियों को रुलाया था. प्याज की कीमत 100 से 120 रुपये प्रति किलो हो गई थी. उसके बाद अब बाजार में सबसे ज्यादा महंगी बिकने वाली सब्जी टमाटर है. पिछले कुछ दिनों से लगातार टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं. वर्तमान में थोक में टमाटर की कीमत 70 रुपये प्रति किलो हो गया है.

गर्मी के कारण बढ़ रहा दाम: बताया जा रहा है कि इसकी आवक में बढ़ती गर्मी के कारण कमी है, जिसके कारण आने वाले दिनों में इसके दाम और बढ़ सकते हैं. इधर बढ़ी हुई कीमत के कारण टमाटर ने इन दिनों बस्तर वासियों की चिंता बढ़ा दी है. शादी-ब्याह का सीजन होने के बावजूद लोग टमाटर का दाम सुनकर तौबा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नींबू के बाद अब टमाटर ने दिखाए तेवर, 1 सप्ताह में बढ़ें इतने दाम

सॉस से काम चला रहे लोग: टमाटो सॉस का उपयोग कर लोग इन दिनों काम चला रहे हैं. खरीदी करने पहुंचे गृहणी स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले कम दाम होने की वजह से हम ज्यादा मात्रा में टमाटर की खरीदी करते थे लेकिन टमाटर की बढ़ती महंगाई के चलते घर में 4 से 5 किलो पहुंचने वाले टमाटर की मात्रा आधा से 1 किलो हो गया है.

कहीं किचन से गायब न हो जाए टमाटर: बस्तर वासियों का कहना है कि अब तो टमाटर लेने में भी सोचना पड़ रहा है. क्योंकि दिन प्रतिदिन टमाटर के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. आने वाले दिनों में ऐसा हो सकता है कि बढ़ती महंगाई के चलते सब्जियों में स्वाद बढ़ाने का काम करने वाला टमाटर किचन से पूरी तरह गायब हो जाए. क्योंकि बढ़ती महंगाई और टमाटर ने आम लोगों के किचन का बजट ही बिगाड़ दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.