ETV Bharat / state

बस्तर की ये म्युजिकल फैमिली पूरी दुनिया में हुई हिट, पाया ये मुकाम

जगदलपुर के रहने वाले हरजीत सिंह ने मिलकर एक म्यूजिकल बैंड तैयार किया है, जिसको सुनने वाले बस्तर समेत पूरे देश और विदेशों में भी हैं.

म्युजिक का शौकीन परिवार
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 12:17 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुरः कुछ करने की चाहत और हुनर हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है. जहां चाह हो वहीं राह नजर आने लगती है. जिस बस्तर को धमाकों और गोलियों की गूंज के लिए जाना जाता रहा है, आज वह देश ही नहीं विदेशों में भी मधुर संगीत के लिए जाना जा रहा है.

जगदलपुर के रहने वाले हरजीत सिंह ने मिलकर एक म्यूजिकल बैंड तैयार किया है जिसको सुनने वाले बस्तर समेत पूरे देश और विदेशों में भी है.

बस्तर की ये म्युजिकल फैमिली पूरी दुनिया में हुई हिट

यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया

हरजीत ने अपने कुछ गाने यूट्यूब पर अपलोड किए जिसके बाद संगीत प्रेमियों के कमेंट और लोगों की तारीफ को देखते हुए हरजीत ने अपने बैंड के सभी गानों को यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया. देखते ही देखते लोग जुड़ने लगे और अब उनके यूट्यूब पेज के वीवर्स की संख्या 60 लाख से पार हो गई है. साथ ही उनके चैनल के सब्सक्राईबर कुछ ही महीनों में सवा लाख के पार पहुच गए.

यूट्यूब क्रिएटिव अवार्ड मिला

उनकी काबिलियत का इनाम भी हरजीत को मिला. ऐसा पहली बार हुआ जब बस्तर जैसे पिछड़े व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में यूट्यूब ने 'यूट्यूब क्रिएटिव अवार्ड' सिल्वर बटन से किसी को नवाजा हो. यह अवार्ड संभाग में पहली बार किसी को मिला है. हालांकि इस ग्रुप से पहले भी बस्तर से कई लोगों ने अपनी प्रतिभाओं का वीडियो यूट्यूब में अपलोड किया है पर बस्तर जैसे पिछड़े क्षेत्र से होने की वजह से उन्हें ऐसी सफलता नहीं मिल पाई

म्यूजिकल ग्रुप तैयार किया

इस म्यूजिकल बैंड के प्रमुख हरजीत सिंह बताते हैं कि संगीत का शौक़ उन्हें बचपन से है और वे लगातार इससे जुड़े रहने के लिए अपने परिवार को ही एक म्यूजिकल ग्रुप के तौर पर तैयार किया है. हरजीत बताते हैं कि उनका परिवार घर पर ही रियाज करता है और इसका वीडियो वो यूट्यूब पर अपलोड करते रहते हैं पर उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इसे इतना देखा व पसंद किया जाएगा. आज उनके वीडियो को देखकर उनके पास देश ही नहीं विदेशों से भी फोन आते हैं.

लाइव परफार्मेंस दिया

वहीं उनकी पत्नी वर्षा सिंह बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था और इस शौक को ही उन्होंने अपने पति की सहायता से आगे बढ़ाया है. इसके बाद उन्होंने अपने म्युजिकल ग्रुप के माध्यम से कई बार लाईव परफार्मेंस दिया. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ उन्हे गाने का मौका भी मिला है.

अपने प्रतिभा से खुद के एलबम सौंग्स बनाए

हरजीत सिंह और वर्षा सिंह के अलावा उनके दोनों बेटों में भी संगीत के प्रति ग़जब का झुकाव है, अमनदीप गिटारिस्ट है और रमनदीप ड्रमर है. दोनों ने ही अपने प्रतिभा से खुद के एलबम सौंग्स बनाए हैं. इससे उन्हे अपनी अलग पहचान मिल रही है. अब अपने पिता के म्यूजिकल ग्रुप के साथ फेंमस 'राम द बैंड' का भी संचालन कर रहे है.

फिल्म जगत में इसके लिए कम से कम 20 से अधिक कलाकारों की पड़ती है जरूरत

हरजीत सिंह ने कई इस्ट्रूमेंट जैसे ढोलक, गिटार, बेस गिटार, ड्रम, बांसुरी, वायलिन, सेक्सोफोन आदि वाद्ययंत्र को अकेले ही सिंथेसाइजर आर्गन पर बजाया है. जबकि फिल्म जगत में इसके लिए कम से कम 20 से अधिक कलाकारों की जरूरत पड़ती है.

बस्तर वासियों के लिए हरजीत और उनका पूरा परिवार प्रेरणा स्रोत है

उनकी इस खूबी के चलते देश-दुनिया के संगीत प्रेमियों ने उनके चैनल को अत्यधिक पसंद किया और अब उनकी इस उपलब्धि से बस्तर और छतीसगढ़ समेत पूरा देश गौरवान्वित हो रहा है. साथ ही बस्तर की छवि विश्व पटल पर अब बदल रही है और पूरे बस्तर वासियों के लिए हरजीत और उनका पूरा परिवार प्रेरणा स्रोत बनते जा रहा है.

जगदलपुरः कुछ करने की चाहत और हुनर हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है. जहां चाह हो वहीं राह नजर आने लगती है. जिस बस्तर को धमाकों और गोलियों की गूंज के लिए जाना जाता रहा है, आज वह देश ही नहीं विदेशों में भी मधुर संगीत के लिए जाना जा रहा है.

जगदलपुर के रहने वाले हरजीत सिंह ने मिलकर एक म्यूजिकल बैंड तैयार किया है जिसको सुनने वाले बस्तर समेत पूरे देश और विदेशों में भी है.

बस्तर की ये म्युजिकल फैमिली पूरी दुनिया में हुई हिट

यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया

हरजीत ने अपने कुछ गाने यूट्यूब पर अपलोड किए जिसके बाद संगीत प्रेमियों के कमेंट और लोगों की तारीफ को देखते हुए हरजीत ने अपने बैंड के सभी गानों को यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया. देखते ही देखते लोग जुड़ने लगे और अब उनके यूट्यूब पेज के वीवर्स की संख्या 60 लाख से पार हो गई है. साथ ही उनके चैनल के सब्सक्राईबर कुछ ही महीनों में सवा लाख के पार पहुच गए.

यूट्यूब क्रिएटिव अवार्ड मिला

उनकी काबिलियत का इनाम भी हरजीत को मिला. ऐसा पहली बार हुआ जब बस्तर जैसे पिछड़े व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में यूट्यूब ने 'यूट्यूब क्रिएटिव अवार्ड' सिल्वर बटन से किसी को नवाजा हो. यह अवार्ड संभाग में पहली बार किसी को मिला है. हालांकि इस ग्रुप से पहले भी बस्तर से कई लोगों ने अपनी प्रतिभाओं का वीडियो यूट्यूब में अपलोड किया है पर बस्तर जैसे पिछड़े क्षेत्र से होने की वजह से उन्हें ऐसी सफलता नहीं मिल पाई

म्यूजिकल ग्रुप तैयार किया

इस म्यूजिकल बैंड के प्रमुख हरजीत सिंह बताते हैं कि संगीत का शौक़ उन्हें बचपन से है और वे लगातार इससे जुड़े रहने के लिए अपने परिवार को ही एक म्यूजिकल ग्रुप के तौर पर तैयार किया है. हरजीत बताते हैं कि उनका परिवार घर पर ही रियाज करता है और इसका वीडियो वो यूट्यूब पर अपलोड करते रहते हैं पर उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इसे इतना देखा व पसंद किया जाएगा. आज उनके वीडियो को देखकर उनके पास देश ही नहीं विदेशों से भी फोन आते हैं.

लाइव परफार्मेंस दिया

वहीं उनकी पत्नी वर्षा सिंह बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था और इस शौक को ही उन्होंने अपने पति की सहायता से आगे बढ़ाया है. इसके बाद उन्होंने अपने म्युजिकल ग्रुप के माध्यम से कई बार लाईव परफार्मेंस दिया. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ उन्हे गाने का मौका भी मिला है.

अपने प्रतिभा से खुद के एलबम सौंग्स बनाए

हरजीत सिंह और वर्षा सिंह के अलावा उनके दोनों बेटों में भी संगीत के प्रति ग़जब का झुकाव है, अमनदीप गिटारिस्ट है और रमनदीप ड्रमर है. दोनों ने ही अपने प्रतिभा से खुद के एलबम सौंग्स बनाए हैं. इससे उन्हे अपनी अलग पहचान मिल रही है. अब अपने पिता के म्यूजिकल ग्रुप के साथ फेंमस 'राम द बैंड' का भी संचालन कर रहे है.

फिल्म जगत में इसके लिए कम से कम 20 से अधिक कलाकारों की पड़ती है जरूरत

हरजीत सिंह ने कई इस्ट्रूमेंट जैसे ढोलक, गिटार, बेस गिटार, ड्रम, बांसुरी, वायलिन, सेक्सोफोन आदि वाद्ययंत्र को अकेले ही सिंथेसाइजर आर्गन पर बजाया है. जबकि फिल्म जगत में इसके लिए कम से कम 20 से अधिक कलाकारों की जरूरत पड़ती है.

बस्तर वासियों के लिए हरजीत और उनका पूरा परिवार प्रेरणा स्रोत है

उनकी इस खूबी के चलते देश-दुनिया के संगीत प्रेमियों ने उनके चैनल को अत्यधिक पसंद किया और अब उनकी इस उपलब्धि से बस्तर और छतीसगढ़ समेत पूरा देश गौरवान्वित हो रहा है. साथ ही बस्तर की छवि विश्व पटल पर अब बदल रही है और पूरे बस्तर वासियों के लिए हरजीत और उनका पूरा परिवार प्रेरणा स्रोत बनते जा रहा है.

Intro:जगदलपुर। छत्तीसगढ के बस्तर को देश ही नही विदेशों में भी नक्सलियों के आतंक के नाम से जाना जाता रहा है। और बस्तर में हमेशा बम के धमाकों की गूंज गुंजा करती है पर अब  बस्तर में गूंज रही है संगीत की मधुर ध्वनि और इस संगीत की गूंज पूरे देश के साथ विदेश तक भी जा पहुँची है और ये कारनामा कर दिखाया है जगदलपुर के रहने वाले हरजीत सिंग व उनके परिवार ने,  दरसल हरजीत सिंह ने अपनी पत्नी वर्षा व दो बेटों के साथ मिलकर एक म्यूजिकल बैंड तैयार किया है जिसको सुनने वाले बस्तर समेत पूरे देश और विदेशो मे भी है।

ओपनिंग पीटीसी -अशोक नायडू


Body:पूरे विश्व मे इन दिनों जिस तरह से सोशल मीडिया का क्रेज है और सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिससे लोग रातों- रात स्टार भी बन जाते है तो कई लोग सालों की मेहनत के बाद भी अपनी पहचान नही बना पाते क्योंकि अब हर क्षेत्र की तरह इस सोशल मीडिया और यूट्यूब में भी काफी कॉम्पिटिशन बढ़ गया है लेकिन अपनी मेहनत पर विश्वास कर हरजीत ने अपने कुछ गाने यूट्यूब में अपलोड किए जिसके बाद संगीत प्रेमियों के कमेंट व लोगों की तारीफ को देख हरजीत ने अपने बेंड के सभी गानों को यूट्यूब में अपलोड करना शुरू किया और देखते देखते लोग जुड़ने लगे और अब यूट्यूब पेज के वीवर्स की संख्या 60 लाख से पार हो गई  है साथ ही उनके चैनल के  सब्सक्राईबर कुछ ही महीनों में सवा लाख के पार पहुँच गए । और फिर ऐसा पहली बार हुआ जब बस्तर जैसे पिछड़े व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में यूट्यूब ने यूट्यूब क्रिएटिव अवार्ड सिल्वर बटन से किसी को नवाजा हो। यह अवार्ड संभाग में पहली बार किसी को मिला है। हालांकि इस ग्रुप से पहले भी बस्तर से कई लोगों ने अपनी प्रतिभाओं का वीडियो यूट्यूब में अपलोड किया है पर बस्तर जैसे पिछड़े क्षेत्र से होने की वजह से उन्हें ऐसी सफलता नही मिल पाई लेकिन हरजीत सिंह ने वह कर दिखाया है जो अपने आप में अनोखा है।


Conclusion:इस म्यूजिकल बैंड के प्रमुख हरजीत सिंह बताते हैं कि संगीत का शौक़ उन्हें बचपन से है और वे लगातार इससे जुड़े रहने के लिए अपने परिवार को ही एक म्यूजिकल ग्रुप के तौर पर तैयार किया है। हरजीत बताते हैं कि उनका परिवार घर पर ही रियाज़ करता है और इसका वीडियो वो यूट्यूब पर अपलोड करते रहते हैं पर उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इसे इतना देखा व पसंद किया जाएगा। आज उनके वीडियो को देखकर उनके पास देश ही नहीं विदेशों से भी फोन आते हैं।
वहीं उनकी पत्नी वर्षा सिंह बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था और इस शौक को ही उन्होंने अपने पति की सहायता से आगे बढ़ाया है। जिसके बाद उन्होने अपने म्युजिकल ग्रुप के माध्यम से कई बार लाईव परफामेंस दिया और कई बॉलीवुड सेलीब्रेटियो के साथ उन्हे गाने का मौका भी मिला है। पर उन्होंने भी कभी नहीं सोचा था उनके वीडियो को देश विदेश तक देखा जाएगा।और उनके अपने म्यूजिकल ग्रुप को यूट्यूब के द्वारा सील्वर बटन अवार्ड से नवाजा जायेगा और इसके वे बेहद खुश है।वहीं हरजीत सिंह और वर्षा सिंह के अलावा उनके दोनों बेटों मे भी संगीत के प्रति ग़जब का झुकाव है, अमनदीप गिटारिस्ट है और रमनदीप ड्रमर दोनो ने ही अपने प्रतिभा से खुद के एलबम सौंग्स बनाई है जिससे उन्हे अपनी अलग पहचान मिल रही है।  औऱ अब अपने पिता के म्यूजिकल ग्रुप के साथ फेंमस राम द बैंड का भी संचालन कर रहे है।
 हरजीत सिंह ने सभी फिल्मी गानों का इस्ट्र्यूमेंट जिसमें तबला,ढोलक, गिटार, बेस गिटार, ड्रम ,बांसुरी वायलिन, सेक्सोफोन आदि वाद्ययंत्र को अकेले ही सिंथेसाइजर आर्गन पर बजाया है। जबकि फिल्म जगत में इसके लिए कम से कम 20 से अधिक कलाकारों की जरूरत पड़ती है। उनकी इस खूबी के चलते देश दुनिया के संगीत प्रेमियों ने उनके चैनल को अत्यधिक पसंद किया और अब उनकी इस उपलब्धि से बस्तर छतीसगढ़ समेत पूरादेश  गौरवान्वित हुआ है। साथ ही बस्तर की छवि विश्व पटल पर अब बदल रही है और पूरे बस्तर वासियों के लिए हरजीत औरउनका पूरा परिवार प्रेरणा स्रोत बनते जा रहा है।
बाईट1- हरजीत सिंह, संचालक हरजीत म्यूजिकल ग्रुप
बाईट2- वर्षा सिंह, गायिका
बाईट1- अमदीप सिंह, गिटारिस्ट
बाईट2- रमनदीप सिंह, ड्रमर

क्लोजिंग पीटीसी - अशोक नायडू



Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.