जगदलपुर: शहर में कोरोना से फिर एक मरीज ने दम तोड़ दिया है. कोरोना के चपेट में आए शख्स धरमपुरा निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता थे. 3 दिन पहले ही उनकी RTPCR जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके बाद देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके साथ-साथ उनकी धर्मपत्नी और बेटी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले शख्स कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे और उन्हें जिला कांग्रेस का कोषाअध्यक्ष भी बनाया गया था. वे बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता थे. उनकी मौत के बाद पूरे बस्तर कांग्रेस कमेटी में शोक का माहौल है. कोरोना से मौत होने की वजह से उनके निवास स्थान में प्रशासन की टीम ने किसी को भी जाने नहीं दिया. वहीं शहर के मुक्तिधाम में उनका सावधानी के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें-कोरोना संकट: बस्तर में दोहरी लड़ाई लड़ रहे जवान, अधिकारियों की बढ़ी चिंता
बीपी और शुगर से भी पीड़ित थे वरिष्ठ नेता
बताया जा रहा है कि उनकी उम्र 65 साल थी और पहले से ही बीपी-शुगर की शिकायत उन्हें थी. कुछ दिन पहले सेहत खराब होने के बाद उन्होंने अपने साथ अपने परिवार का भी कोरोना जांच कराया था. टेस्ट में उनकी और उनकी पत्नी के साथ उनकी 30 वर्षीय बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. फिलहाल उनकी बेटी और पत्नी का इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा हैं.