ETV Bharat / state

जगदलपुर : बंड तोड़ने नाले में उतरे दलपत सागर बचाओ मंच के सरंक्षक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Dalpat Sagar oppose the Bund

दलपत सागर बचाओ मंच के संरक्षक ने शुक्रवार वार्ड में जलभराव की समस्या को देखते हुए बंड को तोड़ने और नाला में नीचे उतर और एक घंटे तक बारिश के बीच नाले में आधा डूबकर प्रदर्शन किया.

दलपत सागर बचाओ मंच बंड तोड़ने नाला में उतर
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुरः शहर के ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर में बने बंड के विरोध में स्थानीय निवासी पिछले कई साल से लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं. दलपत सागर बचाओ मंच के संरक्षक शुक्रवार को वार्ड में जलभराव की समस्या को देखते हुए बंड को तोड़ने नाला में उतरे और फावड़े से बंड में बने पॉल को तोड़ने की कोशिश करते रहे. बंड तोड़ने की मांग को लेकर मंच के संरक्षक संजीव शर्मा ने लगभग 1 घंटे तक बारिश के बीच नाले में आधा डूबकर प्रदर्शन किया.

जगदलपुर में दलपत सागर बचाओ मंच बंड तोड़ने नाला में उतर

प्रदर्शनकारी ने लगभग एक घंटे तक अपना आधा शरीर पानी में डुबाकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे बस्तर SDM ने उन्हें बाहर आने के लिए दरख्वास्त किया और आश्वासन दिया कि बंड निर्माण की जांच की जाएगी. बावजूद इसके संजीव शर्मा पानी से बाहर नहीं निकले. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक संजीव शर्मा को नाले से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

पढ़ेः-हादसे के बाद जागा प्रशासन, पटाखे के अवैध कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा

भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाने का आरोप
दलपत सागर बचाओ मंच के संरक्षक संजीव शर्मा ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पूर्व महापौर किरण देव और वर्तमान महापौर जतिन जयसवाल ने भू-माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए बंड का निर्माण करवाया है. इस के अलावा बंड के निर्माण के दौरान करोड़ों रूपए का भ्रष्टाचार होने की बात कही है.

बारिश में वार्डवासियो को उठानी पड़ती है परेशानी
शर्मा ने बंड के निर्माण को गलत बताया और कहा कि 'बंड के निर्माण के बाद से बारिश के मौसम में दलपत सागर के आसपास बसे निचली बस्तियों में पानी का भराव होता है, जिसके वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. इन समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है. लेकिन अब तक मामले पर कोई कार्रवाई न होने की वजह से प्रदर्शन किया जा रहा है'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'जब तक प्रशासन की ओर से समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकाला जाएगा तब तक पानी में खंडे रह कर विरोध करने की चेतावनी दी.

जगदलपुरः शहर के ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर में बने बंड के विरोध में स्थानीय निवासी पिछले कई साल से लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं. दलपत सागर बचाओ मंच के संरक्षक शुक्रवार को वार्ड में जलभराव की समस्या को देखते हुए बंड को तोड़ने नाला में उतरे और फावड़े से बंड में बने पॉल को तोड़ने की कोशिश करते रहे. बंड तोड़ने की मांग को लेकर मंच के संरक्षक संजीव शर्मा ने लगभग 1 घंटे तक बारिश के बीच नाले में आधा डूबकर प्रदर्शन किया.

जगदलपुर में दलपत सागर बचाओ मंच बंड तोड़ने नाला में उतर

प्रदर्शनकारी ने लगभग एक घंटे तक अपना आधा शरीर पानी में डुबाकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे बस्तर SDM ने उन्हें बाहर आने के लिए दरख्वास्त किया और आश्वासन दिया कि बंड निर्माण की जांच की जाएगी. बावजूद इसके संजीव शर्मा पानी से बाहर नहीं निकले. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक संजीव शर्मा को नाले से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

पढ़ेः-हादसे के बाद जागा प्रशासन, पटाखे के अवैध कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा

भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाने का आरोप
दलपत सागर बचाओ मंच के संरक्षक संजीव शर्मा ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पूर्व महापौर किरण देव और वर्तमान महापौर जतिन जयसवाल ने भू-माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए बंड का निर्माण करवाया है. इस के अलावा बंड के निर्माण के दौरान करोड़ों रूपए का भ्रष्टाचार होने की बात कही है.

बारिश में वार्डवासियो को उठानी पड़ती है परेशानी
शर्मा ने बंड के निर्माण को गलत बताया और कहा कि 'बंड के निर्माण के बाद से बारिश के मौसम में दलपत सागर के आसपास बसे निचली बस्तियों में पानी का भराव होता है, जिसके वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. इन समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है. लेकिन अब तक मामले पर कोई कार्रवाई न होने की वजह से प्रदर्शन किया जा रहा है'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'जब तक प्रशासन की ओर से समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकाला जाएगा तब तक पानी में खंडे रह कर विरोध करने की चेतावनी दी.

Intro:जगदलपुर। शहर के ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर में बने बंड के विरोध में पिछले कई सालों से लंबी लड़ाई लड़ रहे दलपत सागर बचाओ मंच के संरक्षक आज जलभराव से वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए बंड को तोड़ने नाला में कूद गए और फावड़े से बंड में बने पॉल को तोड़ने की कोशिश करते रहे । और बंड तोड़ने की मांग को लेकर लगभग 1 घण्टे तक बारिश के बीच नाले में आधा डूबकर अपनी मांग को लेकर अढ़े रहे।




Body:दरअसल संजीव शर्मा दलपत सागर में भू माफियाओं को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाकर प्रशासन द्वारा जनता के पैसों का दुरुपयोग कर दलपत सागर के चारों और बनाए गए बंड का विरोध करते आ रहे हैं । इस मंच के सदस्यों ने कई बार बंड के विरोध में धरना प्रदर्शन करने के साथ कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है। संजीव शर्मा का कहना है कि बंड निर्माण में जनता के करोड़ो रूपये बर्बाद करने के साथ इसमें जमकर भ्रष्टाचार भी की गई है। इस बंड निर्माण को गलत बताते हुए संजीव शर्मा ने पूर्व महापौर किरण देव और वर्तमान महापौर जतिन जयसवाल पर गंभीर आरोप लगाये हैं। वही बंड को तोड़ने नाले में कूदे संजीव शर्मा ने फावड़े से पोल को तोड़ने की कोशिश की। और जब तक निगम के महापौर मौके पर नहीं आते तब तक पानी में ही डटे रहने की बात करते हुए अढे रहे।


Conclusion:लगभग 1 घंटे तक आधे कमर तक पानी में रहने के बाद मौके पर पहुंचे बस्तर एसडीएम ने उन्हें बाहर आने की कई मिन्नतें की। और आश्वासन दिया कि बंड निर्माण की जांच की जाएगी । लेकिन संजीव शर्मा नहीं माने जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बलपूर्वक संजीव शर्मा को नाले से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
दरअसल दलपत सागर बचाओ मंच के द्वारा लगातार बंड का विरोध किया जा रहा है ।और इसे तोड़ने की मांग लंबे समय से की जा रही है । लेकिन शासन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। दअरसल भू माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए इस बंड का निर्माण किये जाने का आरोप शहर के पूर्व महापौर वर्तमान महापौर और निगम प्रशासन पर लगते आ रहा है। लेकिन बरसात के समय इस बंड के निर्माण से शहर का पूरा पानी दलपत सागर के आसपास जमा हो जाता है। और बंड ऊंचे जगह पर बनाने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाती है। जिससे दलपत सागर के आसपास रहने वाले लोगों के घरो में जल भराव की स्थिति उतपन्न हो जाती है और लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बाईट1-संजीव शर्मा, संरक्षक दलपत सागर बचाओ मंच
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.