जगदलपुरः शहर के ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर में बने बंड के विरोध में स्थानीय निवासी पिछले कई साल से लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं. दलपत सागर बचाओ मंच के संरक्षक शुक्रवार को वार्ड में जलभराव की समस्या को देखते हुए बंड को तोड़ने नाला में उतरे और फावड़े से बंड में बने पॉल को तोड़ने की कोशिश करते रहे. बंड तोड़ने की मांग को लेकर मंच के संरक्षक संजीव शर्मा ने लगभग 1 घंटे तक बारिश के बीच नाले में आधा डूबकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी ने लगभग एक घंटे तक अपना आधा शरीर पानी में डुबाकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे बस्तर SDM ने उन्हें बाहर आने के लिए दरख्वास्त किया और आश्वासन दिया कि बंड निर्माण की जांच की जाएगी. बावजूद इसके संजीव शर्मा पानी से बाहर नहीं निकले. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक संजीव शर्मा को नाले से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
पढ़ेः-हादसे के बाद जागा प्रशासन, पटाखे के अवैध कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा
भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाने का आरोप
दलपत सागर बचाओ मंच के संरक्षक संजीव शर्मा ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पूर्व महापौर किरण देव और वर्तमान महापौर जतिन जयसवाल ने भू-माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए बंड का निर्माण करवाया है. इस के अलावा बंड के निर्माण के दौरान करोड़ों रूपए का भ्रष्टाचार होने की बात कही है.
बारिश में वार्डवासियो को उठानी पड़ती है परेशानी
शर्मा ने बंड के निर्माण को गलत बताया और कहा कि 'बंड के निर्माण के बाद से बारिश के मौसम में दलपत सागर के आसपास बसे निचली बस्तियों में पानी का भराव होता है, जिसके वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. इन समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है. लेकिन अब तक मामले पर कोई कार्रवाई न होने की वजह से प्रदर्शन किया जा रहा है'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'जब तक प्रशासन की ओर से समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकाला जाएगा तब तक पानी में खंडे रह कर विरोध करने की चेतावनी दी.