जगदलपुर : बस्तर संभाग के सुकमा जिले में देश के गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास का विरोध हो रहा है. इससे जुड़ा कथित नक्सलियों का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. वायरल हो रहे वीडियो में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी नजर आ रहे हैं. इन ग्रामीणों के साथ वर्दीधारी नक्सली भी चल रहे हैं.
कितनी देर का है वीडियो : करीब 2 मिनट 6 सेकंड के इस वीडियो में नक्सलियों की नाट्य चेतना मंडली गीत गाकर रैली को लीड करते दिख रही है. नाट्य चेतना मंडली के पीछे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी हैं. रैली में वर्दीधारी नक्सली हथियार पकड़े नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस ऑडियो और वीडियो की पुष्टि ETV भारत नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- सुकमा में पांच लाख के इनामी नक्सली का सरेंडर
वीडियो में महिला नक्सली का संदेश :वीडियो के साथ ही एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला नक्सली ने अमित शाह के दौरे को लेकर बयान जारी किया है. इस बयान में अमित शाह के दौरे का विरोध करने की बात कही जा रही है. इसके अलावा यह संदेश भी दिया जा रहा है कि बस्तर संभाग में कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने के लिए हवाई बमबारी हो रही है. वीडियो में अपील की जा रही है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का पूरे बस्तर में पुरजोर विरोध किया जाए ताकि केंद्र सरकार अपने मकसद में कामयाब ना हो सके.