बस्तर: होली के बाद बस्तर में तैनात छत्तीसगढ़ के पुलिस जवानों को प्रमोशन मिली है. बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में तैनात कुल 77 जवानों को प्रमोशन दिया गया है. डीजीपी अशोक जुनेजा ने इन्हें प्रमोशन दिया है. इस तोहफे को पाकर सभी जवान खुश नजर आ रहे हैं.
बीजापुर के जवानों को मिला प्रमोशन: इनमें बीजापुर में तैनात सबसे अधिक 21 जवानों एवं दंतेश्वरी फाइटर्स की दो महिला कॉन्स्टेबल को प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन पाने वाली महिला जवान में रेशमा कश्यप और सुनैना ठाकुर शामिल हैं.
दो महिला कॉन्स्टेबल को भी दिया गया प्रमोशन: दो महिला कॉन्स्टेबल को भी पहली बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है. सीएम भूपेश बघेल लगातार डीआरजी, सीएएफ बल में महिलाओं की भूमिका को अहम मानते हैं. वह लगातार इन बलों में महिलाओं की भर्ती को प्रोत्साहित करते रहे हैं. महिला सुरक्षाकर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहली बार दो महिला जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की सौगात दी गई है.
लाल आतंक से मुकाबले में दंतेश्वरी फाइटर्स की अहम भूमिका: दंतेश्वरी फाइटर्स की लाल आतंक से लड़ाई में अहम भूमिका है. इसके अलावा सीएएफ का डीआरजी के जवान भी लगातार नक्सिलियों को पस्त करने का काम कर रहे हैं. सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर और बस्तर जिले में ये जवान लगातार तैनात हैं और नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इन जवानों ने नक्सली पुलिस एनकाउंटर में कई हार्डकोर और खूंखार नक्सलियों को ढेर किया है. यही वजह है इन्हें प्रमोशन दिया गया है.