ETV Bharat / state

Promotion of Bastar police personnel: बस्तर में नक्सली मोर्चे पर तैनात छत्तीसगढ़ के 77 जवानों को प्रमोशन

बस्तर से एक खुशी की खबर आई है. यहां छत्तीसगढ़ पुलिस में तैनात वो जवान जो नक्सली मोर्चे पर सुरक्षा दे रहे हैं. उन्हें प्रमोशन की सौगात मिली है. 77 जवानों को प्रमोशन मिली है.सभी को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला है इसमें पहली बार दो महिला कॉन्स्टेबल को को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला है. डीआरजी और सीएएफ के जवानों को भी पदोन्नति मिली है.bastar latest news

Promotion of Bastar police personnel
छत्तीसगढ़ के पुलिस जवानों को प्रमोशन मिली
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: होली के बाद बस्तर में तैनात छत्तीसगढ़ के पुलिस जवानों को प्रमोशन मिली है. बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में तैनात कुल 77 जवानों को प्रमोशन दिया गया है. डीजीपी अशोक जुनेजा ने इन्हें प्रमोशन दिया है. इस तोहफे को पाकर सभी जवान खुश नजर आ रहे हैं.

बीजापुर के जवानों को मिला प्रमोशन: इनमें बीजापुर में तैनात सबसे अधिक 21 जवानों एवं दंतेश्वरी फाइटर्स की दो महिला कॉन्स्टेबल को प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन पाने वाली महिला जवान में रेशमा कश्यप और सुनैना ठाकुर शामिल हैं.

दो महिला कॉन्स्टेबल को भी दिया गया प्रमोशन: दो महिला कॉन्स्टेबल को भी पहली बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है. सीएम भूपेश बघेल लगातार डीआरजी, सीएएफ बल में महिलाओं की भूमिका को अहम मानते हैं. वह लगातार इन बलों में महिलाओं की भर्ती को प्रोत्साहित करते रहे हैं. महिला सुरक्षाकर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहली बार दो महिला जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की सौगात दी गई है.

ये भी पढ़ें: Bastar police action on drugs: बस्तर में नशे के सौदागरों पर नकेल, साल 2022 में तीन करोड़ से ज्यादा का ड्रग्स बरामद

लाल आतंक से मुकाबले में दंतेश्वरी फाइटर्स की अहम भूमिका: दंतेश्वरी फाइटर्स की लाल आतंक से लड़ाई में अहम भूमिका है. इसके अलावा सीएएफ का डीआरजी के जवान भी लगातार नक्सिलियों को पस्त करने का काम कर रहे हैं. सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर और बस्तर जिले में ये जवान लगातार तैनात हैं और नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इन जवानों ने नक्सली पुलिस एनकाउंटर में कई हार्डकोर और खूंखार नक्सलियों को ढेर किया है. यही वजह है इन्हें प्रमोशन दिया गया है.

बस्तर: होली के बाद बस्तर में तैनात छत्तीसगढ़ के पुलिस जवानों को प्रमोशन मिली है. बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में तैनात कुल 77 जवानों को प्रमोशन दिया गया है. डीजीपी अशोक जुनेजा ने इन्हें प्रमोशन दिया है. इस तोहफे को पाकर सभी जवान खुश नजर आ रहे हैं.

बीजापुर के जवानों को मिला प्रमोशन: इनमें बीजापुर में तैनात सबसे अधिक 21 जवानों एवं दंतेश्वरी फाइटर्स की दो महिला कॉन्स्टेबल को प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन पाने वाली महिला जवान में रेशमा कश्यप और सुनैना ठाकुर शामिल हैं.

दो महिला कॉन्स्टेबल को भी दिया गया प्रमोशन: दो महिला कॉन्स्टेबल को भी पहली बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है. सीएम भूपेश बघेल लगातार डीआरजी, सीएएफ बल में महिलाओं की भूमिका को अहम मानते हैं. वह लगातार इन बलों में महिलाओं की भर्ती को प्रोत्साहित करते रहे हैं. महिला सुरक्षाकर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहली बार दो महिला जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की सौगात दी गई है.

ये भी पढ़ें: Bastar police action on drugs: बस्तर में नशे के सौदागरों पर नकेल, साल 2022 में तीन करोड़ से ज्यादा का ड्रग्स बरामद

लाल आतंक से मुकाबले में दंतेश्वरी फाइटर्स की अहम भूमिका: दंतेश्वरी फाइटर्स की लाल आतंक से लड़ाई में अहम भूमिका है. इसके अलावा सीएएफ का डीआरजी के जवान भी लगातार नक्सिलियों को पस्त करने का काम कर रहे हैं. सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर और बस्तर जिले में ये जवान लगातार तैनात हैं और नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इन जवानों ने नक्सली पुलिस एनकाउंटर में कई हार्डकोर और खूंखार नक्सलियों को ढेर किया है. यही वजह है इन्हें प्रमोशन दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.