जगदलपुर: बस्तर में गांजा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आए दिन बड़ी मात्रा में दूसरे राज्यों से आए तस्कर गांजा तस्करी के मामले में पकड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार देर रात भी कोतवाली पुलिस ने शहर से लगे आसना गांव में दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 50 किलो गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत ढाई लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपी ओडिशा से गांजा ले जाकर रायपुर में बेचने की फिराक में थे. लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को धर दबोचा.
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बकावंड ब्लॉक के बजावण्ड और तारापुर में रहने वाले दो व्यक्ति ओडिशा से गांजा लेकर राजधानी रायपुर आ रहे हैं. इस पर पुलिस की एक विशेष टीम ने आसना गांव में यात्री बस का इंतजार कर रहे दोनों ही आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा. इनके पास से दो काले बैग में रखे 50 किलो गांजा बरामद किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा के मलकानगिरी से राजधानी रायपुर में इस गांजा को बेचने ले जा रहे थे. तस्करों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी वे गांजा तस्करी के वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
बिलासपुर: पुलिस ने 15 क्विंटल गांजा जलाकर नष्ट किया
आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपी पर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. सीएसपी ने बताया कि जब्त गांजे की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है.