जगदलपुर: डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती एक कोरोना मरीज ने देर रात लगभग 3 घंटे तक जमकर उत्पात मचाया, जिसके बाद अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया. एसडीओपी यूलेण्डर यार्क से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कुछ दिन पहले शहर के तेतररकुटी में रहने वाले एक आरोपी को जुआ एक्ट और छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसे कोरोना रिपोर्ट आने के बाद डीमरापाल कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दरअसल, कोरोना मरीज को रात 11 बजे दवाई दी जा रही थी, तभी मरीज ने जमकर बवाल मचाना शुरू कर दिया. वार्ड में ही मौजूद एक पुराने लोहे के रॉड से देर रात आरोपी ने स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की. उसके बाद वह डॉक्टरों को मारने के फिराक में कोविड वार्ड के बाहर अस्पताल परिसर में आ पहुंचा. जहां एक हाथ में पत्थर और एक हाथ में रॉड लिए वह हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा.
आरोपी ने डॉक्टर से की हाथापाई
इस दौरान उसने स्वास्थ्य कर्मी और हॉस्पिटल गार्ड पर भी थूकने की कोशिश, इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओपी और थाने के स्टाफ ने पीपीई किट पहनकर उसे काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की. लगभग 3 घंटे तक आरोपी ने जमकर उत्पात मचाया. इतना ही नहीं आरोपी मरीज ने एक डॉक्टर से हाथापाई भी की, जिसके बाद डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी कर रही है.