जगदलपुर: देश में किए गए लॉकडाउन की वजह से बस्तर के कोने-कोने से अलग-अलग तस्वीरें निकलकर सामने आ रही हैं. जहां लोगों को भरपेट भोजन और जरूरी सामान नहीं मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ बस्तर में ऐसे भी लोग हैं जो इस कोरोना वायरस जैसे महामारी के की वजह से असहाय और गरीब लोगों को शासन की ओर से मदद मदद पहुंचा रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं शहीद की पत्नी राधिका साहू.
राधिका के पति उपेंद्र साहू नक्सली हमले में शहीद हो गए थे. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 हजार रुपए का दान दिया है. बस्तरवासियों के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस महिला को सलाम कर रहे हैं. शहीद जवान की पत्नी राधिका साहू ने बताया कि पिछले 14 मार्च को बस्तर जिले के बोदली इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट की चपेट में आने से उनके पति की शहादत हो गई थी.
![radhika-sahu-donated-money-at-jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-01-shahidjavanwifehelp-pkg-7205404_29042020201001_2904f_03193_704.jpg)
राधिका मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान
राधिका बताती हैं कि वे अपने एक बच्चे के साथ अपने मायके में रहने लगीं. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने पति के शहीद होने के बाद सरकार से मुआवजे के रूप में जो कुछ मिला था उसका कुछ हिस्सा दान किया है. उन्होंने कहा कि मेरे दिवंगत पति हमेशा अपने कठिन समय के दौरान लोगों की मदद करते थे और इस तरह कारणों के लिए खड़े रहते थे इसलिए उन्होंने ऐसे संकट की घड़ी में गरीब और असहाय लोगों को मदद मिले इसके लिए बस्तर कलेक्टर को 10 हजार रु की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दान किया.
![radhika-sahu-donated-money-at-jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-01-shahidjavanwifehelp-pkg-7205404_29042020201001_2904f_03193_565.jpg)
'ये मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि'
राधिका ने कहा कि उसके बेटे की तरह ऐसे कई बच्चे हैं जो कोरोना की वजह से बिना भोजन के भूखे रह रहे हैं, ऐसे में उनकी कोशिश है कि उनके दिए हुए थोड़ी बहुत दान से ऐसे लोगों को मदद पहुंचे यही मेरे पति के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
'बेटे की तरह कई बच्चे हैं'
इधर जब राधिका अपने बच्चे के साथ बस्तर के एसपी दीपक झा के पास सहायता राशि लेकर पहुंची तो ,एसपी ने राधिका को समझाने की कोशिश की कि सीएम के राहत कोष में 10 हजार दान करने के बजाय वह अपने बेटे के खाते में पैसा जमा कर सकती हैं. लेकिन राधिका ने एसपी और कलेक्टर से जोर देकर कहा कि उसके बेटे की तरह कई बच्चे हैं जो कोरोना की वजह से बिना भोजन के भूखे रह रहे हैं, ऐसे में वो उन्हें अपनी ओर से थोड़ी बहुत मदद पहुंचाना चाहती हैं. ऐसे में बस्तर कलेक्टर ने राधिका से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान के लिए सहायता राशि प्राप्त कर ली. इधर राधिका की उदारता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से सैल्यूट किया है.