जगदलपुर: 11 और 12 सितंबर की देर रात अज्ञात चोरों ने गीदम रोड में स्थित एक सरकारी शराब दुकान को निशाना बनाया था. वहां रखे लगभग 10 लाख 66 हजार रुपये से अधिक नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. अज्ञात शातिर चोरों ने सबूत छिपाने की नीयत से दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी पार कर दिया था. अगले दिन घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई कार्रवाई: जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से कुछ संदिग्ध लोगों को शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ शुरू की. इन संदिग्धों में पुलिस ने सरकारी शराब दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारियों को भी पकड़कर पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में सरकारी शराब दुकान में सेल्समैन के पद में पदस्थ लोचन साहू (30) निवासी धमतरी और सुकेश देवरी (36) निवासी तेतरकुटी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
तिजोरी से लाखों की चोरी: पुलिस ने बताया कि लोचन बीते 5 सालों से शराब दुकान में सेल्समैन और सुकेश बीते 3 साल से सहायक सेल्समैन के पद में काम रहे थे. शराब दुकान की चाबी सहायक सेल्समैन सुकेश रखता था. पहले तो दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया. इसके बाद इन आरोपियों ने 11 सितंबर की रात करीबन 10 बजे दुकान बंद किया. रात करीबन 10:30 बजे यह दोनों फिर वापस दुकान लौटे. इसके बाद इन दोनों ने मिलकर दुकान का ताला खोला और दुकान के अंदर रखे तिजोरी का ताला खोलकर उसमें रखे लाखों रुपये पार कर दिए.
ये भी पढ़ें: बस्तर में राशन गड़बड़ी की शिकायत, ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर ऑफिस
सीसीटीवी को भी पहुंचाया नुकसान: घटना को चोरी की वारदात साबित करने के लिए आरोपियों ने दुकान और तिजोरी के ताले को जबरन एक लोहे के रॉड से तोड़ दिया. आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर पर भी हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 7 लाख 6 हजार रुपये नगद बरामद किया है. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.