जगदलपुर: दीपावली त्योहार से पहले बस्तर पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई किया है. बस्तर पुलिस ने 10 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 27 हजार रुपये, 10 मोबाइल, 02 कार, 05 मोटरसाइकिल बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई में निजी होटल से 1 करोड़ 15 लाख का सोना जब्त
बस्तर क्राइम एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि "जगदलपुर शहर से लगे हल्बा कचोरा-आड़ावाल क्षेत्र में कुछ जुआरियों द्वारा ताश के पत्तों पर रुपये पैसे का दांव लगाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और बोधघाट थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया. जहां पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर घेराबंदी कर छापेमारी की कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथ दबोच लिया. गिरफ्तार सभी 10 जुआरी बस्तर जिले के ही निवासी हैं. जिनके खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत आपराधिक केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किया गया."