ETV Bharat / state

leopard in Bastar: बस्तर में तेंदुआ दिखने से दहशत, वन विभाग ने लगाया पिंजरा, मुनादी कर ग्रामीणों को दी चेतावनी

leopard in Bastar बस्तर में तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत है. वन विभाग तेंदुआ पर नजर बनाए हुए हैं. तेंदुआ पकड़ने पिंजरा लगाया गया है.

leopard in Bastar
बस्तर में तेंदुआ
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 27, 2023, 8:34 AM IST

Updated : Aug 27, 2023, 12:12 PM IST

बस्तर में तेंदुआ

जगदलपुर: बस्तर के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के चित्रकोट वन परिक्षेत्र के बांझी डोंगरी (साडरा), लामड़ागुड़ा सहित आसपास गांवों में तेंदुआ दिखने की सूचना मिली है. बीते तीन महीने में तेंदुए ने गांव के लगभग 8 मवेशियों को घायल किया है. तेंदुए दिखने से लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के चित्रकोट के पास स्थित गांव के ग्रामीण दहशत में है.

वन विभाग ने तेंदुए की पुष्टि की: वन विभाग ने बांझी डोंगरी (साडरा) में एक तेंदुआ की मौजूदगी की पुष्टि की है. विभाग की ओर से क्षेत्र में किसी भी तरह की जनहानि को रोकने के लिए विभिन्न तरह से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

बीते 2 - 3 महीने से एक तेंदुआ चित्रकोट के इलाके में घूम रहा है. इस दौरान तेंदुए ने 7 - 8 मवेशियों को अपना शिकार भी बनाने की कोशिश की है. वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए पर नजर रख रही है. इलाके में मुनादी, बैनर - पोस्टर और अन्य माध्यमों से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. -प्रकाश ठाकुर, रेंजर, चित्रकोट परिक्षेत्र

Leopard In Balod : बालोद में कलेक्टर दफ्तर के पास तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, इलाके में लोगों की आवाजाही की गई बंद
Marwahi: ग्रामीण के घर में घुसे तीन जंगली सुअर, घर छोड़कर भाग खड़ा हुआ परिवार
Kanker Leopard Rescue कांकेर में कुंए में गिरा तेंदुआ, रेस्क्यू जारी

तेंदुआ पकड़ने वन विभाग ने लगाया पिंजरा: वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से शाम 4 बजे से सुबह 8 बजे तक पहाड़ी इलाके में नहीं जाने और अपने मवेशियों को सुरक्षित जगहों में बांधने की अपील की है. इसके साथ ही विभाग ने छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान देने को कहा है. क्षेत्र में तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के लिए एक पिंजरा भी लगाया है. वन विभाग की टीम ने बिना किसी तरह के जनहानि के तेंदुए को बहुत जल्द ही सुरक्षित पकड़ने और उसे राष्ट्रीय कांगेर उद्यान में छोड़ने की उम्मीद जताई है.

बस्तर में तेंदुआ

जगदलपुर: बस्तर के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के चित्रकोट वन परिक्षेत्र के बांझी डोंगरी (साडरा), लामड़ागुड़ा सहित आसपास गांवों में तेंदुआ दिखने की सूचना मिली है. बीते तीन महीने में तेंदुए ने गांव के लगभग 8 मवेशियों को घायल किया है. तेंदुए दिखने से लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के चित्रकोट के पास स्थित गांव के ग्रामीण दहशत में है.

वन विभाग ने तेंदुए की पुष्टि की: वन विभाग ने बांझी डोंगरी (साडरा) में एक तेंदुआ की मौजूदगी की पुष्टि की है. विभाग की ओर से क्षेत्र में किसी भी तरह की जनहानि को रोकने के लिए विभिन्न तरह से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

बीते 2 - 3 महीने से एक तेंदुआ चित्रकोट के इलाके में घूम रहा है. इस दौरान तेंदुए ने 7 - 8 मवेशियों को अपना शिकार भी बनाने की कोशिश की है. वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए पर नजर रख रही है. इलाके में मुनादी, बैनर - पोस्टर और अन्य माध्यमों से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. -प्रकाश ठाकुर, रेंजर, चित्रकोट परिक्षेत्र

Leopard In Balod : बालोद में कलेक्टर दफ्तर के पास तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, इलाके में लोगों की आवाजाही की गई बंद
Marwahi: ग्रामीण के घर में घुसे तीन जंगली सुअर, घर छोड़कर भाग खड़ा हुआ परिवार
Kanker Leopard Rescue कांकेर में कुंए में गिरा तेंदुआ, रेस्क्यू जारी

तेंदुआ पकड़ने वन विभाग ने लगाया पिंजरा: वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से शाम 4 बजे से सुबह 8 बजे तक पहाड़ी इलाके में नहीं जाने और अपने मवेशियों को सुरक्षित जगहों में बांधने की अपील की है. इसके साथ ही विभाग ने छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान देने को कहा है. क्षेत्र में तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के लिए एक पिंजरा भी लगाया है. वन विभाग की टीम ने बिना किसी तरह के जनहानि के तेंदुए को बहुत जल्द ही सुरक्षित पकड़ने और उसे राष्ट्रीय कांगेर उद्यान में छोड़ने की उम्मीद जताई है.

Last Updated : Aug 27, 2023, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.