जगदलपुर : बस्तर संभाग के 12 सीटों के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था.कांग्रेस ने जब अपनी पहली सूची जारी की तो उसमें 12 में से 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम थे .लेकिन जगदलपुर पर सहमति नहीं बन पाई थी. वहीं बुधवार को कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी की.जिसमें बस्तर की एक विधानसभा सीट पर बचे उम्मीदवार का नाम ऐलान कर दिया गया.जगदलपुर से कांग्रेस ने जतिन जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है.
पूर्व महापौर को टिकट : कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नवरात्रि के पहले दिन अपनी पहली सूची जारी की थी. इस सूची में कांग्रेस ने प्रदेश के 30 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का नाम का एलान कर दिया था. इस सूची में बस्तर के 12 सीटों में से 11 सीट भी शामिल थे. जिसमें जगदलपुर सीट के लिए नाम का एलान नहीं किया था.
उम्मीद नहीं थी मिलेगा टिकट : कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल ने टिकट मिलने के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी.जगदलपुर सीट के लिए कांग्रेस के आला नेता लगातार बैठकें लेकर मंथन कर रहे थे.कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी करते हुए जगदलपुर से पूर्व महापौर जतिन जायसवाल को टिकट दिया. नाम का एलान होते ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल है.
''कांग्रेस पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को हक़ है कि वे दावेदारी करें. जिसको देखते हुए उन्होंने भी किया था. कांग्रेस ने जिसे उपयुक्त समझा उसे टिकट दिया.मैं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.'' -जतिन जायसवाल, कांग्रेस प्रत्याशी जगदलपुर
संभागीय मुख्यालय होने के कारण जगदलपुर विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल है. जिसके कारण लंबी कशमकश चली. कांग्रेस पार्टी किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी. इसलिए समय लगा. बीजेपी के प्रत्याशी किरण देव भी पूर्व महापौर हैं.वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी जतिन जायसवाल भी पूर्व महापौर हैं. संयोग की बात है कि दोनों पूर्व महापौर का आमना- सामना होगा.