बस्तर : पूरे छत्तीसगढ़ समेत बस्तर में गणेश विसर्जन को लेकर भक्तों में उत्साह है.लेकिन जगदलपुर शहर में गणेश विसर्जन को लेकर बीते दो दिनों से माहौल गरमाया हुआ है.जिसके कारण पुलिस और गणेश समितियों के बीच झूमा झटकी भी हो चुकी है.इस बात से नाराज हिंदू समाज के लोग स्टेट बैंक के मेन ब्रांच वाले चौक में पहुंचे. जहां महापौर पद के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी की जुबान फिसल गई. अति उत्साह में नेता योगेंद्र कौशिक ने बीच सड़क पर माइक लेकर बस्तर के नेताओं को गाली दी.योगेंद्र कौशिक के इस कृत्य से अब उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करने का आवेदन कांग्रेस नेताओं ने दिया है.
कांग्रेसियों ने थाने में दिया एफआईआर के लिए आवेदन : जगदलपुर नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू के मुताबिक योगेंद्र कौशिक ने सरेआम बस्तर के सभी कांग्रेसी नेताओं को गाली गलौच दिया है. जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने और कार्यवाई करने के लिए बोधघाट और कोतवाली थाना में शिकायत पत्र दिया गया है.
''इस संबंध में कोतवाली थाने में 2 शिकायत वीडियो के साथ प्रस्तुत किया गया है. वीडियो और आवेदन को देखकर उचित कार्यवाही की जाएगी.'' विकास कुमार, सीएसपी
क्यों हो रहा है हंगामा : आपको बता दें कि हर साल जगदलपुर में गणेश प्रतिमाएं मुख्य मार्ग से विसर्जन के लिए निकलती है.लेकिन इस बार मुस्लिम समाज का पर्व ईद उल मिलादुन्नबी होने के कारण रोड को कवर करके सजाया गया था.लिहाजा पुलिस और जिला प्रशासन ने 27 तारीख को होने वाले गणेश विसर्जन के लिए रास्ता रोक दिया था.जबकि गणेश समिति के कार्यकर्ता उसी रास्ते से जाने के लिए अड़े थे. ऐसे में समिति और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई थी.इसी बात को लेकर बीजेपी नेता ने बस्तर के नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.