जगदलपुर: प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कर्मचारियों ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है. इसके साथ ही कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्द से जल्द पूरी करने का अनुरोध किया है.
जानकारी देते हुए शासकीय अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के लैब टेक्नोलॉजिस्ट प्रांताध्यक्ष ओम प्रकाश उइके ने कहा कि कर्मचारियों की दर कंडिका 2.2 और 2.9 को विलोपित किया जाए, जिससे कि इनके वार्षिक वेतन में वृद्धि हो, कोविड 19 में कार्यरत सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का 50 लाख का बीमा कराया जाए.
3 सूत्रीय मांगों को लेकर किया विरोध
साथ ही कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए, राज्य कर्मचारी और पेंशनरों को जुलाई 2019 और जनवरी 2020 से कुल 9 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर फेडरेशन ने काली पट्टी बांधकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले समय मे उग्र आंदोलन करने की बात कही है.
पढ़ें- नेक पहल: जिला पंचायत CEO रीता यादव ने आंगनबाड़ी में कराया बेटे का एडमिशन
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1200 के पार
छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोरोना वायरस के 104 पॉजिटिव मामले आए हैं, जिसमें देर रात तक 8 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इसमें रायपुर से 6 और मुंगेली से 2 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राहत की बात ये भी है कि पहले से भर्ती 27 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कुल एक्टिव केसेज 885 हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 1211 तक पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने 5 लोगों की जान ले ली है.
जांजगीर-चांपा में 26 नए कोरोना मरीजों की पहचान
पामगढ़ ब्लॉक में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. यहां 1 दिन में कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना वायरस के 95 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 16 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, अकेले पामगढ़ ब्लॉक में 22 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि खोखसा क्वॉरेंटाइन सेंटर में अब तक 18 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.