जगदलपुर: बस्तर ब्लॉक के सोनारपाल ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र क्रमांक 91 में अब तक मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. दरअसल मतदाता सूची में प्रशासन की ओर से की गई गलतियों के कारण सुबह 10:30 बजे तक भी मतदान शुरू नहीं हो पाया. इससे मतदाताओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.
बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र में मतदाता सूची में फेरबदल की गई है. इसकी वजह से मतदान करने पहुंचे मतदाताओं का लिस्ट में नाम ही नहीं है. इधर गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद निर्वाचन अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और सूची में हुई गलतियों को सुधारने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है. इसके बावजूद भी प्रशासन ने समय में परिवर्तन नहीं किया है. वहीं निर्धारित समय तक ही मतदान होने की बात सामने आ रही है.
पढ़े: सरगुजाः पहले चरण में कांग्रेस ने किया क्लीन स्वीप, 7 सीटों पर कब्जा
इस पर प्रत्याशी सहित उनके समर्थक और मतदाता चुनाव का समय बढ़ाने की मांग पर अढ़े हुए हैं. साथ ही मतदान का समय 6 बजे तक करने की मांग कर रहे हैं. इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी के अंतिम फैसले के बाद ही समय में परिवर्तन हो पाने की बात कही जा रही है.