जगदलपुर: बस्तर के पर्यटन स्थलों पर घूमने पहुंच रहे पर्यटक जाने अनजाने में कोरोना विस्फोट को बढ़ावा दे रहे हैं. इस बात को लेकर ETV भारत ने कुछ दिन पहले खबर दिखाई थी. खबर दिखाने के बाद जिला प्रशासन ने पर्यटनस्थलों में कोरोना जांच टीम तैनात कर दी है. जो शहर के पर्यटकस्थलों में आने वाले हर पर्यटक की कोरोना जांच करेगी.
ETV भारत में खबर के जरिए बताया गया था कि जिले के पर्यटन स्थलों में पर्यटक कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पालन नहीं कर रहे हैं. घूमने आ रहे लोग यहां संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को भी न्योता दे रहे हैं. पर्यटक, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसा पालन भी नहीं कर रहे हैं. इस खबर को दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. एक- एक पर्यटक के लिए कोरोना जांच को अनिवार्य कर दिया गया है.
सूरजपुर में स्वास्थ्य मोबाइल यूनिट कर रही कोरोना की जांच, स्वास्थ्य विभाग ने की ये अपील
इससे पहले जगदलपुर जिले में कोरोना के कम मामलों के बाद प्रशासन ने पर्यटन स्थलों को खोलने के निर्देश दिए थे. लेकिन घूमने आ रहे पर्यटक कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे तीसरी लहर की आंशका बढ़ रही है. पर्यटन स्थलों में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही मास्क पहना जा रहा है.
कलेक्टर ने फौरन इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बस्तर के पर्यटन स्थलों पर कोरोना जांच टीम की तैनाती कर दी. यहां घूमने आने वाले लोगों को सबसे पहले पर्यटन स्थल के मेन गेट पर ही कोरोना जांच कराना अनिवार्य है. कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि सभी पर्यटन स्थलों पर कोरोना जांच टीम की तैनाती की गई है और टीम के द्वारा पर्यटन स्थल के गेट पर ही टेंट लगाकर जांच की जा रही है. हालांकि राहत भरी खबर ये है कि अधिकांश लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है. कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि पर्यटकों की जांच जारी रखी जाए.