जगदलपुर: कोरोना वायरस के खतरे के बीच जहां शासन और डॉक्टर कोरोना से संक्रमित लोगों को लेकर चिंता में है. वहीं जिले के डिमरापाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से कोरोना के 2 संदिग्ध मरीज दरवाजा तोड़कर फरार हो गए.
बता दें, आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए यह दोनों संदिग्ध आंध्र प्रदेश के मैलावरम जिला विजयवाड़ा के रहने वाले हैं, और दोनों किसी काम से छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में आए हुए थे. संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने इन्हें डिमरापाल अस्पताल में कोरोना जांच के लिए भेजा था. जिसके बाद डॉक्टरों ने इनका ब्लड सैंपल लेकर रिपोर्ट आते तक इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा था.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ नजरा
26 अप्रैल की रात यह दोनों ही शख्स मौका देखकर डिमरापाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के दरवाजे को तोड़कर फरार हो गए. जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी सुबह पुलिस को दी.
विभिन्न धाराओं पर अपराध दर्ज
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लगातार इनकी खोजबीन कर रही थी, वहीं तलाश में आंध्रप्रदेश छत्तीसगढ़ बॉर्डर की ओर रवाना हुई पुलिस की एक टीम ने इन्हें सुकमा जिले के एर्राबोर में लगाए गए एनसीपी में दोनों ही संदिग्धों को धर दबोचा. फरार हुए इन संदिग्धों में एक का नाम बी.वैंकेया है और दूसरे शख्स का नाम रामाकृष्णा है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धारों पर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.