जगदलपुरः बस्तर में भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) के नेता कई मुद्दों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर खींचतान भी चल रही है.सोमवार को यह मामला और भड़क गया जब कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन (Protest) करने पहुंचे.बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया.इस दौरान वहां मौजूद भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस वर्करों की कहासुनी भी हुई. दोनों पार्टी के नेताओं के बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई.
प्रदेश में यह पहली बार हुआ है जब धरना प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता विपक्षी पार्टी के दफ्तर तक पहुंचे हो. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ने के बाद पुलिस को अतिरिक्त बल मौके पर बुलाना पड़ा.इसके बावजूद पुलिस के जवान कार्यकर्ताओं पर काबू नहीं पा सके.इधर प्रदर्शन स्थल से 10 मीटर की दूरी पर ही टाउन हॉल में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वर्चुअल कार्यक्रम चल रहा था.जिसमें भूपेश बघेल की तरफ से बस्तर वासियों को 167 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी जा रही थी.इस कार्यक्रम में शामिल होने बस्तर सांसद दीपक बैज और हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप जा रहे थे.जहां भाजपा कार्यालय के सामने ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बस्तर सांसद के काफिले को रोक दिया,और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस प्रदर्शन को हटाया.
बढ़ती महंगाई के खिलाफ रायपुर महापौर ने किया प्रदर्शन, बैलगाड़ी से पहुंचे निगम कार्यालय
हंगामे के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
भाजपा कार्यालय के सामने हुए हंगामे के विरोध में भाजपा सड़क पर बैठकर धरना देने लगी.भाजपा के पदाधिकारियों का कहना है कि इतिहास में यह पहली बार है जब कांग्रेस सत्ता में आने के बाद अपनी गुंडागर्दी पर उतर आई है.शहर के चौक चौराहों को छोड़ उनके कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने के साथ बीजेपी दफ्तर के अंदर घुसने की कोशिश की गई.उन्होंने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता तोड़फोड़ के उद्देश्य से भाजपा कार्यालय में दाखिल हो रहे थे,और इस दौरान पुलिस भी उनका पूरा सहयोग कर रही थी,भाजपा के जिला अध्यक्ष ने बस्तर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कानून किसी पार्टी विशेष का नहीं है.बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर सत्ता पक्ष के इशारे में काम करने का आरोप लगाया.
भाजपा करेगी उग्र आंदोलन
कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर भाजपा दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए उग्र आंदोलन करेगी.भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस प्रदर्शन के नाम पर प्रदेश में हंगामा काट रही है. कांग्रेस ने इस प्रदर्शन को सांकेतिक विरोध प्रदर्शन बताया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई के मुद्दे पर खामोश है. इसलिए वह लगातार विरोध कर रहे हैं.