जगदलपुर: भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पहली बार बस्तर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. सीएम ने कहा कि आपकी वजह से ही आज छत्तीसगढ़ में कमल की सरकार बनी है. बस्तर में जो हालात थे उसमें आपने सिर में कफन बांधकर काम किया. आपने जान जोखिम में डालकर बीजेपी को जीत दिलाई. हमारे कितने कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. बावजूद इसके आप डरे नहीं और पार्टी को फिर से बस्तर में खड़ा किया. सीएम ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं को मैं नमन करने के लिए यहां आया हूं.
सीएम का हुआ जोरदार स्वागत: धर्मपुरा के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम का लोगों ने इससे पहले जोरदार स्वागत किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम और डिप्टी सीएम विजय शर्मा को गौर मुकुट पहनाकर सम्मानित किया. सीएम ने कहा कि बस्तर में विकास का जो काम रुक गया था उसे पूरा करना है. साय ने कहा कि ये सरकार गांव गरीबों और किसानों की है. सीएम ने मंच से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में आपने जीत दिलाई. लोकसभा चुनाव में भी आप कमल ही खिलाना. सीएम ने कहा कि आप कमल खिलाएं हम विकास की गंगा बहाएंगे.
बस्तर से जल्द खत्म होगा नक्सलवाद: सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर से जल्द माओवाद खत्म होगा. सीएम ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है, डबल इंजन की सरकार माओवाद पर भारी पड़ेगी. साय ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने कमल खिलाने में अपना जीवन बलिदान किया है उनको नमन है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि ईडी की चार्जशीट में जिसका नाम आया है उसपर कार्रवाई होगी. नक्सलवाद पर डिप्टी सीएम ने कहा कि भटके हुए युवाओं से बातचीत करनी चाहिए. शर्मा ने का जो आईईडी धमाके हुए उसका दर्द भी भुलाया नहीं जा सकता, उसका हिसाब लिया जाएगा.