ETV Bharat / state

CG Elections Mega Coverage: छत्तीसगढ़ चुनाव में पहले चरण का रण, 20 सीटों पर ईटीवी भारत संवाददाता तैनात, देखिए इलेक्शन की फुल कवरेज - चुनावी चौपाल

CG Elections Mega Coverage: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले फेज का दंगल सात नवंबर को है. बस्तर की 12 सीटों, राजनांदगांव और कवर्धा की अन्य आठ सीटों पर मुकाबला हो रहा है. सभी 20 सीटों से ईटीवी भारत आपको फुल कवरेज दिखाने जा रहा है. चुनावी संग्राम के हर अपडेट के लिए ईटीवी भारत एप और वेबसाइट पर बने रहिए CG Elections Mega Coverage On ETV Bharat

CG Elections Mega Coverage
छत्तीसगढ़ चुनाव में पहले चरण का रण
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 6:58 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले फेज का दंगल

बस्तर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में हो रहा है. यहां पहले चरण में सात नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होने हैं. पहले चरण के लिए उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो गया है. कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. 20 सीटों पर 223 उम्मीदवारों के बीच दंगल है. 20 सीटों से चुनावी कवरेज के लिए ईटीवी भारत की टीम ने चप्पे चप्पे पर अपने संवाददाता को तैनात किया है. जो पल पल की चुनावी अपडेट आप तक पहुंचाते रहेंगे.

20 सीटों पर कितने मतदान स्थल (First Phase Of CG Elections): पहले फेज में 20 सीटों पर राजनीतिक दलों में कांटे की टक्कर है. कुल पांच हजार 304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिनमें करीब 19 लाख 93 हजार 937 मेल वोटर्स हैं. इन 20 सीटों पर 20 लाख 84 हजार 675 फीमेल वोटर्स हैं. इसके अलावा 69 थर्ड जेंडर के वोटर्स हैं. सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सात नवंबर को करेंगे.

ईटीवी भारत पर चुनावी कवरेज देखिए: 20 सीटों पर सियासी फाइट बेहद टाइट है. बस्तर से राजनांदगांव तक और कवर्धा से पंडरिया तक हर जगह हमारे संवाददाताओं की टीम तैयार है जो आपको पल पल का चुनावी अपडेट देंगे. वोटिंग कैसे होगी. मतदान स्थल पर किस तरह की तैयारी की गई है. किन उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है. यह सब ईटीवी भारत आपको सबसे पहले और सबसे सटीक अंदाज में बताएगा.

  1. कांकेर में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं. कांकेर, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ इन तीनों सीट से हमारे संवाददाता तामेश्वर सिन्हा आप तक चुनावी कवरेज पहुंचाएंगे. पल पल का अपडेट आपको देंगे.
  2. बस्तर क्षेत्र की बात करें तो यहां की बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट और सुकमा सीट है. यहां की चारों सीट से हमारे संवाददाता सुनील कश्यप आप तक इलेक्शन कवरेज को पहुंचाने का काम करेंगे.
  3. कोंडागांव क्षेत्र में कोंडागांव और केशकाल विधानसभा सीट है. यहां की दोनों सीट से हमारे संवाददाता सुनील यादव आप तक सीधे चुनावी कवरेज पहुंचाएंगे
  4. दंतेवाड़ा क्षेत्र में एक विधानसभा सीट है. यहां से हमारे संवाददाता मुकेश श्रीवास आप तक सभी चुनावी जानकारी पहुंचाएंगे.
  5. बीजापुर क्षेत्र में एक विधानसभा सीट है. यहां से हमारे संवाददाता संतोष तिवारी आप तक पूरी चुनावी कवरेज को पहुंचाने का काम करेंगे.
  6. नारायणपुर में हमारे प्रतिनिधि संतनाथ उसेंडी की तैनाती है. वह पल पल के चुनावी अपडेट को जनता तक पहुंचाएंगे
  7. राजनांदगांव क्षेत्र की बात करें तो यहां 6 सीटे हैं. जिनमें राजनांदगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खैरागढ़ सीटें शामिल हैं. यहां से हमारे संवाददाता सूर्यकांत यादव आपको पल पल का इलेक्शन अपडेट देंगे.
  8. कवर्धा क्षेत्र में दो विधानसभा सीटे हैं. कवर्धा और पंडरिया. यहां से हमारे संवाददाता महबूब खान आप तक सभी चुनावी खबरें और जानकारी आपको देंगे. इस तरह सभी 20 सीटों पर हमारे संवाददाताओं की तैनाती है. जो आपको इलेक्शन का हर नजरिया और पहलू बताने का काम करेंगे.
Antagarh Assembly: अंतागढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नाग का विस्फोटक इंटरव्यू, ETV भारत से कही बड़ी बात
Chhattisgarh Election Battle: छत्तीसगढ़ चुनाव का महासंग्राम, ईटीवी भारत पर मेगा कवरेज, 90 सीटों पर 120 से ज्यादा पत्रकार तैनात
Fight On ST Seats In CG Elections: छत्तीसगढ़ चुनाव में एसटी सीटों पर मुकाबला टाइट, किसे मिलेगा आदिवासी वर्ग का समर्थन ?

ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में चुनावी चौपाल, उम्मीदवारों का इंटरव्यू, टॉक विद नेताजी, वोटर्स की बात और हर विधानसभा सीट का एनालिसिस प्रस्तुत कर रहा है. इसके अलावा चुनाव से जुड़ी हर खबर को हम आप तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसलिए इलेक्शन की हर खबर के लिए ईटीवी भारत की मेगा कवरेज पर नजर रखिए. ईटीवी भारत एप और वेबसाइट से जुड़िए.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले फेज का दंगल

बस्तर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में हो रहा है. यहां पहले चरण में सात नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होने हैं. पहले चरण के लिए उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो गया है. कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. 20 सीटों पर 223 उम्मीदवारों के बीच दंगल है. 20 सीटों से चुनावी कवरेज के लिए ईटीवी भारत की टीम ने चप्पे चप्पे पर अपने संवाददाता को तैनात किया है. जो पल पल की चुनावी अपडेट आप तक पहुंचाते रहेंगे.

20 सीटों पर कितने मतदान स्थल (First Phase Of CG Elections): पहले फेज में 20 सीटों पर राजनीतिक दलों में कांटे की टक्कर है. कुल पांच हजार 304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिनमें करीब 19 लाख 93 हजार 937 मेल वोटर्स हैं. इन 20 सीटों पर 20 लाख 84 हजार 675 फीमेल वोटर्स हैं. इसके अलावा 69 थर्ड जेंडर के वोटर्स हैं. सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सात नवंबर को करेंगे.

ईटीवी भारत पर चुनावी कवरेज देखिए: 20 सीटों पर सियासी फाइट बेहद टाइट है. बस्तर से राजनांदगांव तक और कवर्धा से पंडरिया तक हर जगह हमारे संवाददाताओं की टीम तैयार है जो आपको पल पल का चुनावी अपडेट देंगे. वोटिंग कैसे होगी. मतदान स्थल पर किस तरह की तैयारी की गई है. किन उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है. यह सब ईटीवी भारत आपको सबसे पहले और सबसे सटीक अंदाज में बताएगा.

  1. कांकेर में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं. कांकेर, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ इन तीनों सीट से हमारे संवाददाता तामेश्वर सिन्हा आप तक चुनावी कवरेज पहुंचाएंगे. पल पल का अपडेट आपको देंगे.
  2. बस्तर क्षेत्र की बात करें तो यहां की बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट और सुकमा सीट है. यहां की चारों सीट से हमारे संवाददाता सुनील कश्यप आप तक इलेक्शन कवरेज को पहुंचाने का काम करेंगे.
  3. कोंडागांव क्षेत्र में कोंडागांव और केशकाल विधानसभा सीट है. यहां की दोनों सीट से हमारे संवाददाता सुनील यादव आप तक सीधे चुनावी कवरेज पहुंचाएंगे
  4. दंतेवाड़ा क्षेत्र में एक विधानसभा सीट है. यहां से हमारे संवाददाता मुकेश श्रीवास आप तक सभी चुनावी जानकारी पहुंचाएंगे.
  5. बीजापुर क्षेत्र में एक विधानसभा सीट है. यहां से हमारे संवाददाता संतोष तिवारी आप तक पूरी चुनावी कवरेज को पहुंचाने का काम करेंगे.
  6. नारायणपुर में हमारे प्रतिनिधि संतनाथ उसेंडी की तैनाती है. वह पल पल के चुनावी अपडेट को जनता तक पहुंचाएंगे
  7. राजनांदगांव क्षेत्र की बात करें तो यहां 6 सीटे हैं. जिनमें राजनांदगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खैरागढ़ सीटें शामिल हैं. यहां से हमारे संवाददाता सूर्यकांत यादव आपको पल पल का इलेक्शन अपडेट देंगे.
  8. कवर्धा क्षेत्र में दो विधानसभा सीटे हैं. कवर्धा और पंडरिया. यहां से हमारे संवाददाता महबूब खान आप तक सभी चुनावी खबरें और जानकारी आपको देंगे. इस तरह सभी 20 सीटों पर हमारे संवाददाताओं की तैनाती है. जो आपको इलेक्शन का हर नजरिया और पहलू बताने का काम करेंगे.
Antagarh Assembly: अंतागढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नाग का विस्फोटक इंटरव्यू, ETV भारत से कही बड़ी बात
Chhattisgarh Election Battle: छत्तीसगढ़ चुनाव का महासंग्राम, ईटीवी भारत पर मेगा कवरेज, 90 सीटों पर 120 से ज्यादा पत्रकार तैनात
Fight On ST Seats In CG Elections: छत्तीसगढ़ चुनाव में एसटी सीटों पर मुकाबला टाइट, किसे मिलेगा आदिवासी वर्ग का समर्थन ?

ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में चुनावी चौपाल, उम्मीदवारों का इंटरव्यू, टॉक विद नेताजी, वोटर्स की बात और हर विधानसभा सीट का एनालिसिस प्रस्तुत कर रहा है. इसके अलावा चुनाव से जुड़ी हर खबर को हम आप तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसलिए इलेक्शन की हर खबर के लिए ईटीवी भारत की मेगा कवरेज पर नजर रखिए. ईटीवी भारत एप और वेबसाइट से जुड़िए.

Last Updated : Nov 12, 2023, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.