ETV Bharat / state

Chandameta Chunavi Choupal: नक्सलगढ़ चांदामेटा के ग्रामीणों ने चुनावी चौपाल में की सड़क, पानी की मांग, आदिवासियों की रिहाई की रखी शर्त - villagers of naxalgarh chandameta

Chandameta Chunavi Choupal बस्तर जिले के चांदामेटा में ETV भारत ने चुनावी चौपाल लगाई. गांव के आदिवासियों ने बताया कि वो वोट उसे ही देंगे जो उन्हें घर, पानी सड़क के साथ ये सुविधाएं देगा. Bastar Election

Chandameta Chunavi Choupal
चांदामेटा में चुनावी चौपाल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2023, 2:33 PM IST

चांदामेटा में चुनावी चौपाल

बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के महासंग्राम में पहले चरण का मतदान 20 सीटों पर 7 नवंबर को होगा. इन 20 सीटों में बस्तर की 12 सीटें भी शामिल है. ETV भारत लगातार चुनावी चौपाल के जरिए बस्तर संभाग के मतदाताओं के मन की बात आप तक पहुंचा रहा है.

चांदामेटा में ETV भारत की चुनावी चौपाल: जगदलपुर विधानसभा क्रमांक 86 के चांदामेटा गांव में मतदाताओं की चौपाल लगाई गई. चांदामेटा के ग्रामीणों ने ETV भारत से बताया कि इस साल के चुनाव में ग्रामीण उसे वोट देंगे जो गांव का पूर्ण विकास करेगा. गांव की हर गली में सड़क हो. साफ पीने का पानी मिले. गांव के रहने वाले हर परिवार को रहने के लिए घर मिले, पूरी तरह से गांव का विकास हो, उसे ही वोट डाला जाएगा.

जेल में बंद ग्रामीणों को छुड़वाने की मांग: चांदामेटा के एक और ग्रामीण ने बताया कि गांव के कई लोगों को जेल में रखा गया है. कुछ लोगों को छोड़ा गया है लेकिन गांव के कुछ लोग अभी भी जेल में बंद है. प्रशासन से नेताओं से मांग की जा रही है कि जेल में बंद चांदामेटा के ग्रामीणों की जेल से रिहाई की मांग की गई हैं. साफ रूप से कह दिया गया है कि जो जेल में बंद लोगों को बाहर निकालेगा उन्हें वोट दिया जाएगा.

Narayanpur Chunavi Chaupal: नक्सलगढ़ में शांतिपूर्ण चुनाव बड़ी चुनौती, जानिए नारायणपुर की जनता की क्या है सरकार से अपेक्षाएं
CG Chunavi Chaupal In Korba: ऊर्जाधानी कोरबा की स्लम बस्ती में बुनियादी सुविधाओं का टोटा, रहवासियों ने की ये प्रमुख मांगें
CG Elections Mega Coverage: छत्तीसगढ़ चुनाव में पहले चरण का रण, 20 सीटों पर ईटीवी भारत संवाददाता तैनात, देखिए इलेक्शन की फुल कवरेज

"जो सरकार अच्छे से काम करेगी, उसे वोट देंगे. रोड, सीसी रोड, हर घर में नल होना चाहिए. गांव में अब तक कांग्रेस भाजपा का कोई नेता नहीं पहुंचा है, लेकिन हम अपने मन से सोच कर वोट देंगे."

गांव में ही मतदान केंद्र बन जाने से गांव के वोटर्स ने खुशी जताई. गांव वालों ने बताया कि पहले 6 किलोमीटर दूर छिंदगुर में वोट डालने के लिए जाया करते थे. लेकिन अब चांदामेटा में ही मतदान केंद्र बनने के कारण काफी राहत महसूस कर रहे हैं.

गांव वालों को कहना है कि जेल में बंद लोगों को यदि बाहर निकाला नहीं गया तो अगली बार दूसरी पार्टी को वोट देंगे.

गांव की युवती ने बताया कि वह खेती किसानी का काम करती है. गांव में सड़क बनने से उन्हें खुशी होगी. युवती ने गांव के जेल में बंद लोगों को निकालने की भी मांग की है.

चांदामेटा में पहली बार खुला मतदान केंद्र: जगदलपुर के चांदामेटा में पहली बार मतदान केंद्र खोला गया है. जिससे गांव के लोग काफी खुश और उत्साहित है. चांदामेटा में मतदान केंद्र नहीं खुलने से यहां के गांव वालों को वोट डालने 6 किलोमीटर पैदल चलकर छिंदगुर जाना पड़ता था. काफी दूर होने के कारण बुजुर्ग मतदाता अपना वोट नहीं डाल पाते थे. लेकिन अब मतदान केंद्र चांदामेटा में ही खुलने से ग्रामीण खुश है.

चांदामेटा में चुनावी चौपाल

बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के महासंग्राम में पहले चरण का मतदान 20 सीटों पर 7 नवंबर को होगा. इन 20 सीटों में बस्तर की 12 सीटें भी शामिल है. ETV भारत लगातार चुनावी चौपाल के जरिए बस्तर संभाग के मतदाताओं के मन की बात आप तक पहुंचा रहा है.

चांदामेटा में ETV भारत की चुनावी चौपाल: जगदलपुर विधानसभा क्रमांक 86 के चांदामेटा गांव में मतदाताओं की चौपाल लगाई गई. चांदामेटा के ग्रामीणों ने ETV भारत से बताया कि इस साल के चुनाव में ग्रामीण उसे वोट देंगे जो गांव का पूर्ण विकास करेगा. गांव की हर गली में सड़क हो. साफ पीने का पानी मिले. गांव के रहने वाले हर परिवार को रहने के लिए घर मिले, पूरी तरह से गांव का विकास हो, उसे ही वोट डाला जाएगा.

जेल में बंद ग्रामीणों को छुड़वाने की मांग: चांदामेटा के एक और ग्रामीण ने बताया कि गांव के कई लोगों को जेल में रखा गया है. कुछ लोगों को छोड़ा गया है लेकिन गांव के कुछ लोग अभी भी जेल में बंद है. प्रशासन से नेताओं से मांग की जा रही है कि जेल में बंद चांदामेटा के ग्रामीणों की जेल से रिहाई की मांग की गई हैं. साफ रूप से कह दिया गया है कि जो जेल में बंद लोगों को बाहर निकालेगा उन्हें वोट दिया जाएगा.

Narayanpur Chunavi Chaupal: नक्सलगढ़ में शांतिपूर्ण चुनाव बड़ी चुनौती, जानिए नारायणपुर की जनता की क्या है सरकार से अपेक्षाएं
CG Chunavi Chaupal In Korba: ऊर्जाधानी कोरबा की स्लम बस्ती में बुनियादी सुविधाओं का टोटा, रहवासियों ने की ये प्रमुख मांगें
CG Elections Mega Coverage: छत्तीसगढ़ चुनाव में पहले चरण का रण, 20 सीटों पर ईटीवी भारत संवाददाता तैनात, देखिए इलेक्शन की फुल कवरेज

"जो सरकार अच्छे से काम करेगी, उसे वोट देंगे. रोड, सीसी रोड, हर घर में नल होना चाहिए. गांव में अब तक कांग्रेस भाजपा का कोई नेता नहीं पहुंचा है, लेकिन हम अपने मन से सोच कर वोट देंगे."

गांव में ही मतदान केंद्र बन जाने से गांव के वोटर्स ने खुशी जताई. गांव वालों ने बताया कि पहले 6 किलोमीटर दूर छिंदगुर में वोट डालने के लिए जाया करते थे. लेकिन अब चांदामेटा में ही मतदान केंद्र बनने के कारण काफी राहत महसूस कर रहे हैं.

गांव वालों को कहना है कि जेल में बंद लोगों को यदि बाहर निकाला नहीं गया तो अगली बार दूसरी पार्टी को वोट देंगे.

गांव की युवती ने बताया कि वह खेती किसानी का काम करती है. गांव में सड़क बनने से उन्हें खुशी होगी. युवती ने गांव के जेल में बंद लोगों को निकालने की भी मांग की है.

चांदामेटा में पहली बार खुला मतदान केंद्र: जगदलपुर के चांदामेटा में पहली बार मतदान केंद्र खोला गया है. जिससे गांव के लोग काफी खुश और उत्साहित है. चांदामेटा में मतदान केंद्र नहीं खुलने से यहां के गांव वालों को वोट डालने 6 किलोमीटर पैदल चलकर छिंदगुर जाना पड़ता था. काफी दूर होने के कारण बुजुर्ग मतदाता अपना वोट नहीं डाल पाते थे. लेकिन अब मतदान केंद्र चांदामेटा में ही खुलने से ग्रामीण खुश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.