बस्तर: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रदेश के कई जिलों में दीवाली की तरह उत्सव मनाया गया. लोगों ने भगवान राम और हनुमान के मंदिर के बाहर आतिशबाजी की, तो कई लोगों ने अपने घर के बाहर दीये जलाए.
राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन होने पर बस्तर में भी अलग-अलग इलाकों में लोगों ने अनेक कार्यक्रम और दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान की आराधना की. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद ने दंतेश्वरी मंदिर परिसर में आतिशबाजी करने के साथ शहर के लोगों को मिठाई बांटी गई और पूरा शहर जय श्री राम के नारों से भक्तिमय हो गया.
बस्तर में भी आराध्य हैं भगवान राम
जगदलपुर के लोगों ने कहा कि 5वीं सदी के लंबे इंतजार के बाद यह अभूतपूर्व दिन है, जब मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. राम जनमानस की आस्था का विषय है और बस्तर से भी उनका पौराणिक नाता रहा है. इसलिए बस्तर के लिए भी भगवान राम आराध्य हैं.
समाज के लोगों ने बांटी मिठाइयां
विभिन्न संगठनों समाज प्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोगों ने भी इस कार्यक्रम के दौरान शहर में कई तैयारियां कर रखी थी. शहर के कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तो कई जगहों पर समाज के लोगों ने मिठाईयां बांटी और शिलान्यास पर बधाई देते हुए खुशी जाहिर की.
लॉकडाउन की वजह से कम लोग बने कार्यक्रम का हिस्सा
हालांकि लॉकडाउन होने की वजह से सीमित संख्या में कार्यक्रम का हिस्सा बने. वहीं लोगों ने अपने-अपने घरों में प्रमुख रूप से दीप प्रज्वलित किया. भूमि पूजन कार्यक्रम देखने के लिए लोग टीवी पर डंटे रहे. इसके अलावा नजदीकी मंदिरों में भी पहुंचकर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की.