जगदलपुर : शहर से लगे गांव में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने युवती को अगवा कर खेत में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया था. पांच में से दो आरोपी नाबालिग हैं. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने तीन आरोपियों को जेल और दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया.
परपा थाना इलाके के एक गांव में 27 जनवरी की रात युवती तालाब के रास्ते से शौच कर घर लौट रही थी. तभी गांव के ही पांच युवकों ने युवती के मुंह कपड़ा ठूंसा और उसे खेत की ओर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें :रायपुर: इंटरव्यू देने गई युवती से छेड़छाड़, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
जान से मारने की दी धमकी
घटना के आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि, अगर उसने घटना के बारे में किसी को कुछ भी बताया तो वो उसे जान से मार देंगे. पीड़ित युवती ने उसके साथ हुई दरिंदगी की जानकारी परिजन को दी, जिसके बाद परिजन ने पीड़िता के साथ जाकर परपा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.