ETV Bharat / state

जगदलपुर: हारे हुए प्रत्याशी ने पीठासीन अधिकारी पर लगाया धांधली का आरोप - candidate who lose the election

जगदलपुर ब्लॉक के चौकावाड़ा पंचायत के हारे हुए प्रत्याशी कोमलसाय बघेल ने पीठासीन अधिकारी पर धांधली करने का आरोप लगाया है. साथ ही दोबारा काउंटिंग कराने की मांग की है.

Defeated candidate of Chaukwada Panchayat accused the presiding officer of rigging
पीठासीन अधिकारी पर गंभीर आरोप
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 3:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जगदलपुर ब्लॉक के चौकावाड़ा पंचायत में चुनाव हुआ था, जिसके बाद मतगणना में कोमलसाय बघेल नाम का सरपंच प्रत्याशी हार गया. हार के बाद कोमलसाय बघेल ने चुनाव ड्यूटी में शामिल अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाया है.

पीठासीन अधिकारी पर गंभीर आरोप

सरपंच प्रत्याशी का कहना है कि 'पीठासीन अधिकारी ने जीते हुए सरपंच प्रत्याशी से पैसे लेकर फर्जी तरीके से मतगणना कराया और उसे हराने की साजिश रची है.' जिस वजह से सरपंच प्रत्याशी ने 4 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर चौकावाडा पंचायत में दोबारा मतगणना कराने की मांग कलेक्टर से की है.

चौकावाड़ा पंचायत के संरपच प्रत्याशी कोमलसाय ने बताया कि 'बीते 28 जनवरी को मतगणना के दौरान उनके समर्थकों को साजिश के तहत केन्द्र से बाहर कर दिया. जिसके बाद मतदान कर्मियों ने जीते हुए सरपंच प्रत्याशी के साथ मिलीभगत कर मतगणना में धांधली करते हुए उन्हे विजय घोषित कर दिया. कोमलसाय ने बूथ के पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'पीठासीन अधिकारी के श्रेय पर ही मतदान कर्मियों की ओर से फर्जी तरीके से मतगणना कराकर उन्हे हराया गया है.'

पढ़े: धमतरी: पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, 10 में से 8 सीटों पर किया कब्जा

कोमलसाय ने कहा कि 'पिछले कई दिनों से वे कलेक्टर से इसकी शिकायत करने के लिए पहुंच रहे है. लेकिन उन्हे समय नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से 4 फरवरी को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर चौकावाड़ा में फिर से मतगणना कराने की मांग की है.'

जगदलपुर: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जगदलपुर ब्लॉक के चौकावाड़ा पंचायत में चुनाव हुआ था, जिसके बाद मतगणना में कोमलसाय बघेल नाम का सरपंच प्रत्याशी हार गया. हार के बाद कोमलसाय बघेल ने चुनाव ड्यूटी में शामिल अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाया है.

पीठासीन अधिकारी पर गंभीर आरोप

सरपंच प्रत्याशी का कहना है कि 'पीठासीन अधिकारी ने जीते हुए सरपंच प्रत्याशी से पैसे लेकर फर्जी तरीके से मतगणना कराया और उसे हराने की साजिश रची है.' जिस वजह से सरपंच प्रत्याशी ने 4 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर चौकावाडा पंचायत में दोबारा मतगणना कराने की मांग कलेक्टर से की है.

चौकावाड़ा पंचायत के संरपच प्रत्याशी कोमलसाय ने बताया कि 'बीते 28 जनवरी को मतगणना के दौरान उनके समर्थकों को साजिश के तहत केन्द्र से बाहर कर दिया. जिसके बाद मतदान कर्मियों ने जीते हुए सरपंच प्रत्याशी के साथ मिलीभगत कर मतगणना में धांधली करते हुए उन्हे विजय घोषित कर दिया. कोमलसाय ने बूथ के पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'पीठासीन अधिकारी के श्रेय पर ही मतदान कर्मियों की ओर से फर्जी तरीके से मतगणना कराकर उन्हे हराया गया है.'

पढ़े: धमतरी: पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, 10 में से 8 सीटों पर किया कब्जा

कोमलसाय ने कहा कि 'पिछले कई दिनों से वे कलेक्टर से इसकी शिकायत करने के लिए पहुंच रहे है. लेकिन उन्हे समय नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से 4 फरवरी को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर चौकावाड़ा में फिर से मतगणना कराने की मांग की है.'

Intro:जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण के लिए जगदलपुर ब्लॉक के चौकावाडा पंचायत मे हुए मतगणना मे हारे हुए संरपच प्रत्याशी कोमलसाय बघेल ने मतदान दलों पर धांधली कर अपने प्रतिंव्ददीं प्रत्याशी को जीताने का आरोप लगाया है। संरपच प्रत्याशी का कहना है कि पीठासीन अधिकारी ने जीते हुए संरपच प्रत्याशी से पैसे लेकर फर्जी तरीके से मतगणना कराकर उन्हे हराने की साजिश रची है। जिस वजह से सरपंच प्रत्याशी ने आज प्रेसवार्ता लेकर चौकावाडा पंचायत मे पुर्नमतगणना कराने की मांग कलेक्टर के माध्यम से निर्वाचन आयोग से की है।

Body:चौकावाडा पंचायत के संरपच प्रत्याशी कोमलसाय ने बताया कि बीते 28 जनवरी को मतगणना के दौरान उनके समर्थको को साजिश के तहत केन्द्रं से बाहर करते हुए मतदान कर्मियो ने जीते हुए संरपच प्रत्याशी के साथ मिलीभगत कर मतगणना मे धांधली करते हुए उन्हे विजय घोषित कर दिया। कोमलसाय ने बुथ के पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीठासीन अधिकारी के श्रेय पर ही मतदान कर्मियो द्वारा फर्जी तरीके से मतगणना कराकर उन्हे हराया गया है। Conclusion:कोमलसाय ने कहा कि पिछले कई दिनो से वे कलेक्टर से इसकी शिकायत करने के लिए पंहुच रहे है लेकिन उन्हे समय नही दिया जा रहा है। जिसके चलते आज उन्होने प्रेसवार्ता लेकर चौकावाड मतदान केन्द्र मे पुर्नमतगणना कराने की मांग निर्वाचन आयोग से की है।

बाईट1- कोमलसाय बघेल, संरपच प्रत्याशी
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.