बस्तर: भाजपा के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने रविवार को भाजपा से इस्तीफा देने के बाद आज कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. कांग्रेस के नेताओं ने साय का पार्टी में बढ़ चढ़ कर स्वागत किया. बस्तर सांसद दीपक बैज ने भी आदिवासी नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस प्रवेश पर खुशी जाहिर की है.
बस्तर सांसद ने कसा तंज: बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि "आज 1 मई मजदूर दिवस और बोरे बासी का दिन है. इस समय में नंदकुमार साय ने भारतीय जनता पार्टी को बोरे बासी खिला दिया है. नंद कुमार साय भाजपा का बड़ा चेहरा और बड़े नेता थे. लेकिन लगातार उपेक्षा के चलते और षड्यंत्र के चलते आज उन्होंने बीजेपी का साथ पूरी तरह से छोड़ दिया है. उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. निश्चित ही रूप से कांग्रेस और मजबूत हो गई है."
भाजपा आदिवासी विरोधी: बस्तर सांसद दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि "बीजेपी के नेताओं ने ना ही आदिवासियों की कद्र की है और ना ही अपने आदिवासी नेताओं को समझा. भाजपा शुरु से ही आदिवासी विरोधी रही है और यही वजह है कि भाजपा के नेता नंदकुमार साय त्रस्त होकर भाजपा का दामन छोड़ते हुए कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया. इससे कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी.आने वाले समय में जिस तरह से कांग्रेस आदिवासियों के लिए काम कर रही है. अब एक बार फिर से आदिवासी नेता के कांग्रेस प्रवेश होने से सभी आदिवासियों में एक अच्छा मैसेज जाएगा. आदिवासी क्षेत्रों में कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी. आने वाले चुनाव में नंदकुमार साय के कांग्रेस में आ जाने से पार्टी को काफी लाभ मिलेगा."
यह भी पढ़ें: Sai joins Congress: नंद कुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने पर छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल, हैरत में बीजेपी खेमा !
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को 6 महीने ही बाकी रह गए हैं. नंद कुमार साय के इस कदम से बस्तर में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी खुश हैं. वह इसे पार्टी का सही फैसला बता रहे हैं.