जगदलपुर: कोरोना संकट के इस दौर में गरीब, अहसहाय और मध्यम वर्ग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चाहे वह स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो, राशन संबंधी हो या आर्थिक परेशानी. लॉकडाउन की वजह से लोग परेशान हैं. ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. बस्तर सांसद दीपक बैज ने जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने डीमरापाल जिला अस्पताल के सामने सांसद कोविड जन सहायता केंद्र का शुभारंभ किया है. जहां संभाग के 7 जिलों के लोगों के लिए हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
अस्पताल में बेड,ऑक्सीजन सिलेंडर समेत दूसरे स्वास्थ्य संबंधी सहयोग इस जन सहायता केंद्र के माध्यम से किया जा रहा है. सांसद कोविड जन सहायता केंद्र में सांसद प्रतिनिधियों के साथ ही कार्यकर्ता भी जरूरतमंदों की मदद में 24 घंटे लगे हुए हैं.
कोरोना संक्रमित महिला की हालत हुई खराब, विधायक ने अपनी कार से पहुंचाया अस्पताल
जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना मकसद
बस्तर सांसद दीपक बैज ने बताया कि सांसद कोविड जन सहायता केंद्र खोलने का मकसद इस संकट काल में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना है. सांसद ने बताया कि उनके साथ-साथ उनके सांसद प्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं का नंबर सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया गया है. सहायता केंद्र के साथ-साथ फोन पर भी जितने समस्या सामने आ रही है, उन्हें सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि गुजरात और पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी उनके पास मदद के लिए फोन आ रहे हैं. उनकी भी मदद की जा रही है.