बस्तर: दबंग और दमदार अधिकारी के रूप में अंकिता शर्मा की देश भर में पहचान बनी हुई है. वे इन दिनों बस्तर के नक्सली मोर्चे पर तैनात महिला आईपीएस पुरुष जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सर्चिंग पर निकल रहीं हैं. अंकिता शर्मा नक्सलियों की मांद में घुसकर नक्सली ऑपरेशन को अंजाम दे रहीं हैं.
नक्सली ऑपरेशन पर सर्चिंग करते महिला आईपीएस की तस्वीरें साथी जवानों ने खींची हैं. अब यह तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने अंकिता शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि, " बस्तर में पहली बार नक्सल ऑपरेशन की कमान महिला आईपीएस के हाथों में है.''
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने रीट्वीट करते हुए लिखा, True Blue Blooded Heroines.. #Proudindianwoman'
रवीना टंडन के इस ट्वीट पर खुद IPS अंकिता शर्मा ने भी कमेंट कर धन्यवाद लिखा है.
अधिकारी के साथ ही अंकिता टीचर भी
महिला आईपीएस अंकिता शर्मा रविवार के दिन एक टीचर की भूमिका भी निभाती हैं. वे युवाओं की मदद करतीं हैं. अंकिता अपने कार्यालय में करीब 20- 25 ऐसे युवाओं को पढ़ाती हैं, जो (UPSC) लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इनमें ज्यादातर ऐसे युवक व युवती शामिल हैं, जो महंगे कोचिंग की फीस नहीं दे सकते हैं.
आईपीएस अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक छोटे से गांव की रहने वालीं हैं. उन्होंने शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से पूरी की है. अंकिता शर्मा को 2018 में तीसरे अटैम्प्ट में सफलता मिली. उन्होंने UPSC परीक्षा में 203वीं रैंक हासिल किया. अंकिता शर्मा होम कैडर पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS हैं. वे इन दिनों छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में ASP के पद पर पोस्टेड हैं और बस्तर में नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाल रहीं हैं.