ETV Bharat / state

बस्तर कलेक्टर ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की

बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने 10 अप्रैल को मनाए जाने वाले गुड फ्राइडे और मुस्लिम समाज द्वारा मनाए जाने वाले बड़ी रात के त्योहार को घर पर ही मनाने की अपील की है. उन्होंने गिरजाघरों और मस्जिद को भी पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश जारी किया है.

Collector appealed to celebrate Good Friday and the big night peacefully
कलेक्टर ने गुड फ्राइडे और बड़ी रात शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: 10 अप्रैल को भारत देश में हर साल मनाए जाने वाले गुड फ्राइडे और मुस्लिम समाज द्वारा मनाए जाने वाले बड़ी रात त्योहार को देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने दोनों ही समुदाय के लोगों से घर में ही त्योहार मनाने की अपील की है. जिले को कोरोना वायरस से बचाने के लिए और इसे नियंत्रण रखने के लिए कलेक्टर ने सामूहिक रूप से इन दोनों त्योहारों को नहीं मनाने की अपील की है. साथ ही गिरजाघर और मस्जिद को भी पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश जारी किया है. वहीं किसी भी समुदाय के लोगों को इसका उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने बताया कि कल 10 अप्रैल को क्रिश्चियन समुदाय का गुड फ्राइडे और मुस्लिम समुदाय की बड़ी रात का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस को देखते हुए दोनों ही समुदाय के लोगों से अपील की गई है कि यह त्योहार वे अपने घर पर ही अपने परिवार के साथ मनाएं. सामूहिक रूप से इकट्ठा ना होने की अपील की है. वहीं वायरस के प्रकोप को देखते हुए गिरजाघरों और मस्जिदों को पहले से ही बंद रखने का भी निर्णय लिया गया है. ऐसे में घर में ही रहकर शांतिपूर्ण तरीके से इन त्योहारों को मनाने की अपील बस्तर कलेक्टर ने दोनों समुदाय के लोगों से की है.

कलेक्टर ने दोनों समुदायों से की अपील

वहीं बस्तर कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिस तरह से शहर में धारा 144 लागू होने और लॉकडाउन के दौरान बस्तरवासियों का जो सहयोग मिल रहा है, वो सराहनीय है. आगे भी ऐसे ही संयम बनाए रखने और सहयोग करने की अपील कलेक्टर ने की है. वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए दोनों ही समुदाय के लोगों से अपने ईश्वर से ऐसी प्राथना करने की भी अपील की है. इसके अलावा कलेक्टर ने कहा है कि कल मनाये जाने वाले यह दोनों त्योहार के दौरान किसी भी समुदाय के लोगों द्वारा कोई भी लापरवाही या नियम का उल्लंघन किया जाता है, तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस संकट की घड़ी में संयम बनाए रखने और अपने घरों में रहकर त्यौहार मनाने का अनुरोध कलेक्टर ने किया है.

जगदलपुर: 10 अप्रैल को भारत देश में हर साल मनाए जाने वाले गुड फ्राइडे और मुस्लिम समाज द्वारा मनाए जाने वाले बड़ी रात त्योहार को देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने दोनों ही समुदाय के लोगों से घर में ही त्योहार मनाने की अपील की है. जिले को कोरोना वायरस से बचाने के लिए और इसे नियंत्रण रखने के लिए कलेक्टर ने सामूहिक रूप से इन दोनों त्योहारों को नहीं मनाने की अपील की है. साथ ही गिरजाघर और मस्जिद को भी पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश जारी किया है. वहीं किसी भी समुदाय के लोगों को इसका उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने बताया कि कल 10 अप्रैल को क्रिश्चियन समुदाय का गुड फ्राइडे और मुस्लिम समुदाय की बड़ी रात का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस को देखते हुए दोनों ही समुदाय के लोगों से अपील की गई है कि यह त्योहार वे अपने घर पर ही अपने परिवार के साथ मनाएं. सामूहिक रूप से इकट्ठा ना होने की अपील की है. वहीं वायरस के प्रकोप को देखते हुए गिरजाघरों और मस्जिदों को पहले से ही बंद रखने का भी निर्णय लिया गया है. ऐसे में घर में ही रहकर शांतिपूर्ण तरीके से इन त्योहारों को मनाने की अपील बस्तर कलेक्टर ने दोनों समुदाय के लोगों से की है.

कलेक्टर ने दोनों समुदायों से की अपील

वहीं बस्तर कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिस तरह से शहर में धारा 144 लागू होने और लॉकडाउन के दौरान बस्तरवासियों का जो सहयोग मिल रहा है, वो सराहनीय है. आगे भी ऐसे ही संयम बनाए रखने और सहयोग करने की अपील कलेक्टर ने की है. वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए दोनों ही समुदाय के लोगों से अपने ईश्वर से ऐसी प्राथना करने की भी अपील की है. इसके अलावा कलेक्टर ने कहा है कि कल मनाये जाने वाले यह दोनों त्योहार के दौरान किसी भी समुदाय के लोगों द्वारा कोई भी लापरवाही या नियम का उल्लंघन किया जाता है, तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस संकट की घड़ी में संयम बनाए रखने और अपने घरों में रहकर त्यौहार मनाने का अनुरोध कलेक्टर ने किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.