बस्तर: बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के जोनागुड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ 5 जवान शहीद हो गए हैं. बस्तर आईजी ने 9 नक्सलियों के मारे जाने का भी दावा किया है. 15 नक्सलियों के घायल होने की पुष्टि की है. आईजी ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि PLGA प्लाटून नंबर 1 के नक्सली और बस्तर के चार एरिया कमेटी के नक्सली पिछले कुछ दिनों से बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर जोनागुड़ा में डेरा जमाए हुए हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ, DRG, STF और बस्तर बटालियन की टीम को ज्वाइंट ऑपरेशन में भेजा गया था.
शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे नक्सलियों के साथ जवानों की आमने-सामने मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ लगभग 4 बजे तक चली. दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. बस्तर आईजी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान 250 से अधिक नक्सली मौजूद थे. जिनका सामना जवानों ने किया. आईजी ने दावा किया कि मुठभेड़ में जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया है. 15 से ज्यादा नक्सली घायल भी हुए हैं. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली का शव जवानों ने बरामद किया है. जो PLGA प्लाटून नंबर एक की सदस्य बताई जा रही है. बाकि नक्सलियों के शवों को और घायलों को नक्सली ट्रैक्टर के माध्यम से अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए.
'मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर से किया हमला'
नक्सली कमांडर हिड़मा के मौजूदगी की मिली थी जानकारी
आईजी का कहना है कि सुकमा जिले के मीनपा में हुए पुलिस मुठभेड़ के बाद इस साल की यह सबसे बड़ी घटना है. किसी तरह का एंबुश नहीं लगा गया था. बल्कि पुलिस को पीएलजीएफ प्लाटून नंबर एक के नक्सली और नक्सली कमांडर हिड़मा के मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी. जिसे देखते हुए ऑपरेशन लांच किया गया था. नक्सली जवानों से हथियार लूटने में कामयाब नहीं हो पाए. जवानों की एक टुकड़ी लगातार इलाके में सर्चिंग कर रही है. सुबह तक इस घटना से जुड़ी बाकी जानकारी मिलने की संभावना आईजी ने जताई है.