जगदलपुर: आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वालों की धरपकड़ के लिए कोतवाली पुलिस ने अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत लगातार पुलिस सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस को चकमा देने के लिए शहर के शातिर सटोरियों का गिरोह भी नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं. देर रात कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह को धर दबोचा है, जो बकायदा लग्जरी कार में आईपीएल मैच में रुपये लगाने का काम कर रहे थे.पुलिस ने 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 40 हजार रुपये नकद, 3 मोबाइल फोन और लग्जरी कार भी जब्त किया है. इसके साथ ही 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की सट्टा-पट्टी भी जब्त की गई है.
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के धरमपुरा इलाके में 3 शातिर सटोरियों फिरोज खान,योगेश यादव और मतीन कुरैशी देर रात आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे थे. तीनों सटोरियों द्वारा लग्जरी कार में घूम-घूम कर मैच में पैसा लगाया जा रहा था. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद कोतवाली के थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में एक टीम सटोरियों की धरपकड़ के लिए रवाना हुई. पुलिस ने धरमपुरा इलाके से तीनों को धर दबोचा.
पढ़ें-IPL मैच पर सट्टा लगाते 4 आरोपी गिरफ्तार, ढाई लाख से ज्यादा की सट्टा पट्टी जब्त
एक करोड़ रुपये से ज्यादा की सट्टा-पट्टी बरामद
पुलिस ने सटोरियों के पास से 40 हजार नकद, तीन मोबाइल फोन और लग्जरी कार समेत एक करोड़ रुपए से ज्यादा की सट्टापट्टी भी जब्त की है. फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. सीएसपी ने बताया कि बस्तर पुलिस सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.