गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने मरवाही से डॉ केके ध्रुव पर फिर से विश्वास जताया है. 2020 में तत्कालीन मरवाही विधायक अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ केके ध्रुव को प्रत्याशी बनाया था. कांग्रेस ने 2020 का मरवाही उपचुनाव जीत लिया था.
फिर मरवाही से मैदान में केके ध्रुव: कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टरी पेशे से राजनीति में आए डॉक्टर के के ध्रुव एक बार फिर मरवाही से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए हैं. मरवाही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉक्टर के के ध्रुव को अपना प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की थी. अब आम चुनाव में डॉक्टर के के ध्रुव एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हैं.
के के ध्रुव ने किया जीत का दावा: विधायक का कहना है कि हम अपनी नीतियों और कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. के के ध्रुव ने दावा किया कि जनता एक बार फिर भारी मतों से विजयी बनाएगी. हालांकि उपचुनाव में जनता कांग्रेस की ओर से कोई भी प्रत्याशी न होना और आम चुनाव में पार्टी की ओर से कोई प्रत्याशी आने पर पड़ने वाले प्रभाव की बात वे टाल गए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह: कांग्रेस की सूची आने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर मिठाइयां बांटकर खुशी जताई. हालांकि टिकट वितरण से पहले कई वरिष्ठ कांग्रेसियों ने ध्रुव को टिकट देने पर कांग्रेस से इस्तीफा देने तक की बात कही थी. लेकिन कांग्रेस ने एक बार फिर डॉक्टर के के ध्रुव पर ही विश्वास जताया है.