गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही थानाक्षेत्र के ऐठी गांव में पति ने पत्नी के सिर पर भारी चीज से वार कर दिया. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला की चीखने चिल्लाने की आवजें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. देखा तो महिला खून से लथपथ थी. तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहंचे.
मरवाही में पति ने की पत्नी की हत्या: पति धुव्र दास और उसकी पत्नी पुष्पा का अक्सर झगड़ा होते रहता था. सोमवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. बहस इतनी बड़ गई कि ध्रुव दास ने अपनी पत्नी के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर दिया. महिला घायल हो गई. लेकिन उसने पत्नी को अस्पताल ले जाने की नहीं सोची. इसी बीच परिजन पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लेकर गए, साथ ही डायल 112 पर फोन कर घटना के बारे में बताया. Husband Murdered Wife In Marwahi
पुलिस को देखते ही हुआ फरार: इधर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों को देखते ही आरोपी ध्रुव दास मौका पाकर घर की बाड़ी से निकलकर फरार हो गया. उधर जिला अस्तपताल में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.
आरोपी की तलाश में पुलिस: मरवाही पुलिस ने ने अस्पताल से मिले डॉक्यूमेंट्स के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है. शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.