गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के एक ही थाने से दो अलग-अलग केस महिला अपराध से जुड़े हुए आए हैं. पहला मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. यहां 8 जुलाई को एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. इसमें मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने 8 लोगों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. दूसरे मामले में महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दहेज प्रताड़ना से जुड़ा है मामला : गौरेला थाना क्षेत्र के कोटखर्रा गांव में 8 जुलाई 2023 को निर्मला टांडिया ने आत्महत्या कर ली थी. मामले में निर्मला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. दो दिन पहले मामले में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने मृतका के पति, चाचा ससुर, सास, दादी सास, दादा ससुर, बुआ सास, ननद, देवर को आरोपी बनाते हुए गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है.
मरने वाली महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी. 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -सौरभ सिंह, थाना प्रभारी, गौरेला
रेप मामले में पुलिस ने की कार्रवाई : दूसरा मामला भी गौरेला थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक महिला ने एक शख्स पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पिछले डेढ़ साल से शख्स उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था. लेकिन जब महिला ने जल्दी शादी करने की बात कही तो शख्स महिला से मारपीट करने लगा. मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.