ETV Bharat / state

Gaurela Pendra Marwahi : हादसों का गढ़ बना गौरेला पेंड्रा मरवाही, 3 दिनों में 35 अलग-अलग सड़क हादसे

Gaurela Pendra Marwahi गौरेला पेंड्रा मरवाही में दुर्गा पूजा के दौरान सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखी गई.72 घंटों के अंदर 35 हादसे सामने आए.जिसमें से 17 हादसे 9 घंटे के अंदर ही हुए.

Gaurela Pendra Marwahi
हादसों का गढ़ बना गौरेला पेंड्रा मरवाही
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 25, 2023, 7:51 PM IST

हादसों का गढ़ बना गौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिसमें पिछले 3 दिनों में लगभग तीन दर्जन से अधिक सड़क हादसों में दर्जनों लोगों को चोटें आई हैं.इनमें ज्यादातर हादसे बाइक से हुए हैं. हैरानी की बात ये है कि पुलिस के साथ यातायात विभाग जिले में जनजागरुकता अभियान और सड़क सुरक्षा सप्ताह जैसे कार्यक्रम करवाती है.बावजूद इसके इतनी बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं हो रहीं हैं.

9 घंटे में 17 हादसे : पिछले 3 दिनों में ही जिले भर में कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं.उनमें से अकेले 9 घंटे में 17 सड़क हादसे हुए.इनमें से ज्यादातर लोगों को जिला अस्पताल पेंड्रा रेफर किया गया.जहां सभी का इलाज जारी है.इन हादसों में घायल कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनीं हुई है.

दुर्गा देखने के दौरान हादसा : उमेश उरांव सलका कोरिया जिले से दुर्गा देखने के लिए पेंड्रा आए थे. वापसी के दौरान पेंड्रा राय पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात बाइक ने पीछे से ठोकर मार दी.जिसमें उमेश उरांव के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. वहीं कृष्णा सोनवानी कुड़कई गांव का रहने वाला है.जो दुर्गा देखकर पैदल अपने तीन दोस्तों के साथ वापस घर जा रहा था.तभी अज्ञात बाइक सवार ने तीनों दोस्तों को अपनी चपेट में ले लिया.एक अन्य हादसे में दुर्गेश वाकरे निवासी डुगरा और अमित कुमार पैकरा को अज्ञात वाहन ने अमरपुर बसंतपुर मुख्य सड़क पर टक्कर मारी.टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया.

बिलासपुर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आईं छात्राएं
भिलाई के मरोदा ओव्हर ब्रिज पर दर्दनाक हादसा, दो घरों के बुझ गए चिराग

अलग-अलग जगह हुए हादसे : गौरेला के केवची गांव के पास 2 बाइक आपस में टकराई. बनझोरखा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क से नीचे उतरने से वाहन चालक के सिर में गंभीर चोटें आईं. ज्यादातर हादसों में बाइक सवार ही हादसे का शिकार हुए हैं. फिलहाल जिले के अलग-अलग अस्पतालों के अलावा गम्भीर रूप से घायल लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है. वहीं इन घटनाओं को लेकर पुलिस का कहना है कि नाबालिगों को वाहन देने से मना किया जा रहा है.

हादसों का गढ़ बना गौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिसमें पिछले 3 दिनों में लगभग तीन दर्जन से अधिक सड़क हादसों में दर्जनों लोगों को चोटें आई हैं.इनमें ज्यादातर हादसे बाइक से हुए हैं. हैरानी की बात ये है कि पुलिस के साथ यातायात विभाग जिले में जनजागरुकता अभियान और सड़क सुरक्षा सप्ताह जैसे कार्यक्रम करवाती है.बावजूद इसके इतनी बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं हो रहीं हैं.

9 घंटे में 17 हादसे : पिछले 3 दिनों में ही जिले भर में कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं.उनमें से अकेले 9 घंटे में 17 सड़क हादसे हुए.इनमें से ज्यादातर लोगों को जिला अस्पताल पेंड्रा रेफर किया गया.जहां सभी का इलाज जारी है.इन हादसों में घायल कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनीं हुई है.

दुर्गा देखने के दौरान हादसा : उमेश उरांव सलका कोरिया जिले से दुर्गा देखने के लिए पेंड्रा आए थे. वापसी के दौरान पेंड्रा राय पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात बाइक ने पीछे से ठोकर मार दी.जिसमें उमेश उरांव के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. वहीं कृष्णा सोनवानी कुड़कई गांव का रहने वाला है.जो दुर्गा देखकर पैदल अपने तीन दोस्तों के साथ वापस घर जा रहा था.तभी अज्ञात बाइक सवार ने तीनों दोस्तों को अपनी चपेट में ले लिया.एक अन्य हादसे में दुर्गेश वाकरे निवासी डुगरा और अमित कुमार पैकरा को अज्ञात वाहन ने अमरपुर बसंतपुर मुख्य सड़क पर टक्कर मारी.टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया.

बिलासपुर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आईं छात्राएं
भिलाई के मरोदा ओव्हर ब्रिज पर दर्दनाक हादसा, दो घरों के बुझ गए चिराग

अलग-अलग जगह हुए हादसे : गौरेला के केवची गांव के पास 2 बाइक आपस में टकराई. बनझोरखा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क से नीचे उतरने से वाहन चालक के सिर में गंभीर चोटें आईं. ज्यादातर हादसों में बाइक सवार ही हादसे का शिकार हुए हैं. फिलहाल जिले के अलग-अलग अस्पतालों के अलावा गम्भीर रूप से घायल लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है. वहीं इन घटनाओं को लेकर पुलिस का कहना है कि नाबालिगों को वाहन देने से मना किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.