ETV Bharat / state

Chhattisgarh Youth Padyatra To Kedarnath: केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा पर निकले छ्त्तीसगढ़ के युवा, तय करेंगे 1400 किलोमीटर का सफर - भगत दास मानिकपुरी

Chhattisgarh Youth Padyatra To Kedarnath युवा कुछ करना चाहें तो उनके लिए मुश्किल कुछ नहीं है. फिर बात चाहे परिवार की हो, प्रोफेशनल लाइफ की हो या भक्ति की. सावन का महीना चल रहा है और भगवान भोलेनाथ को खुश करने हर कोई जतन कर रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के चार युवा, भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पैदल ही केदारनाथ धाम निकल पड़े हैं. Padyatra To Kedarnath From Raigarh

Chhattisgarh To Kedarnath
केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा पर निकले छ्त्तीसगढ़ के युवा
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 12:33 AM IST

केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा पर निकले छ्त्तीसगढ़ के युवा

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बाबा भोलेनाथ का बुलावा आने पर उनके दरबार में भक्त दौड़े चले जाते हैं. मुश्किलों की पीछे छोड़ते हुए दिल में बस एक बार दर्शन की ही इच्छा रहती है. इसके लिए भक्त कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ऐसा ही कहानी छत्तीसगढ़ के 4 दोस्तों की भी है. इनमें से दो रायगढ़ तो दो युवक बिलासपुर के रहने वाले हैं. आपस में बात हुई और चारों के चारों पैदल ही निकल पड़े केदारनाथ धाम. सुनने में थोड़ा आश्चर्य जरूर लगेगा पर यह सच है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और बिलासपुर के रहने वाले 4 दोस्त इन दिनों पैदल ही केदारनाथ धाम (उत्तराखंड) के लिए निकले हैं. मंगलवार रात को चारों पेंड्रा पहुंचे. रातभर आराम करने के बाद बुधवार को चारों आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए.

3 जुलाई को रायगढ़ से हुई पैदल यात्रा की शुरुआत: इन चार दोस्तों में महेश दास मानिकपुरी और शिव कुमार चौहान रायगढ़ के रहने वाले हैं. वहीं अनिल दास मानिकपुरी और भगत दास मानिकपुरी बिलासपुर के हैं. कुछ दिन पहले हुए चारों में बात हुई और सावन के महीने में पैदल ही केदारनाथ जाने का मन बना. 3 जुलाई को महेश दास मानिकपुरी और शिव कुमार चौहान रायगढ़ से निकले. 5 जुलाई को दोनों बिलासपुर पहुंचे. यहां अनिल दास मानिकपुरी और भगतदास मानिकपुरी भी साथ हो लिए.

Sawan Special 2023: इस बार दो महीने का है सावन, सोमवारी की संख्या भी बढ़ी, ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा
Hatkeshwarnath Dham In Sawan: शिव का सावन, हटकेश्वरनाथ धाम पूरी करते हैं सभी मनोकामना, जानिए भोले बाबा के इस धाम की महिमा
Padyatra to Ramdhun: लागी राम धुन, जयप्रकाश कोरबा से अयोध्या की पदयात्रा पर निकले, 640 किलोमीटर का सफर पैदल करेंगे तय

रोजाना 35 किलोमीटर पैदल चल रहे: रायगढ़ से केदारनाथ की दूरी 1402 किलोमीटर तो वहीं बिलासपुर से 1301 किलोमीटर है. अनूपपुर, शहडोल, मैहर, बरेली के रास्ते चारों दोस्तों ने 5 अगस्त तक केदारनाथ धाम तक पहुंचने का टारगेट लेकर चल रहे हैं. इसके लिए रोजाना 30 से 35 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं. जहां अंधेरा होने लगता है वहीं रुककर आराम करते हैं. 11 जुलाई की रात चारों दोस्त पेंड्रा पहुंचे. यहां समाजसेवियों ने इनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था की. रात में आराम करने के बाद 12 जुलाई को आगे की यात्रा पर चारों दोस्त रवाना हो गए. वापसी दिल्ली के रास्ते ट्रेन से होगी.

केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा पर निकले छ्त्तीसगढ़ के युवा

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बाबा भोलेनाथ का बुलावा आने पर उनके दरबार में भक्त दौड़े चले जाते हैं. मुश्किलों की पीछे छोड़ते हुए दिल में बस एक बार दर्शन की ही इच्छा रहती है. इसके लिए भक्त कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ऐसा ही कहानी छत्तीसगढ़ के 4 दोस्तों की भी है. इनमें से दो रायगढ़ तो दो युवक बिलासपुर के रहने वाले हैं. आपस में बात हुई और चारों के चारों पैदल ही निकल पड़े केदारनाथ धाम. सुनने में थोड़ा आश्चर्य जरूर लगेगा पर यह सच है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और बिलासपुर के रहने वाले 4 दोस्त इन दिनों पैदल ही केदारनाथ धाम (उत्तराखंड) के लिए निकले हैं. मंगलवार रात को चारों पेंड्रा पहुंचे. रातभर आराम करने के बाद बुधवार को चारों आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए.

3 जुलाई को रायगढ़ से हुई पैदल यात्रा की शुरुआत: इन चार दोस्तों में महेश दास मानिकपुरी और शिव कुमार चौहान रायगढ़ के रहने वाले हैं. वहीं अनिल दास मानिकपुरी और भगत दास मानिकपुरी बिलासपुर के हैं. कुछ दिन पहले हुए चारों में बात हुई और सावन के महीने में पैदल ही केदारनाथ जाने का मन बना. 3 जुलाई को महेश दास मानिकपुरी और शिव कुमार चौहान रायगढ़ से निकले. 5 जुलाई को दोनों बिलासपुर पहुंचे. यहां अनिल दास मानिकपुरी और भगतदास मानिकपुरी भी साथ हो लिए.

Sawan Special 2023: इस बार दो महीने का है सावन, सोमवारी की संख्या भी बढ़ी, ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा
Hatkeshwarnath Dham In Sawan: शिव का सावन, हटकेश्वरनाथ धाम पूरी करते हैं सभी मनोकामना, जानिए भोले बाबा के इस धाम की महिमा
Padyatra to Ramdhun: लागी राम धुन, जयप्रकाश कोरबा से अयोध्या की पदयात्रा पर निकले, 640 किलोमीटर का सफर पैदल करेंगे तय

रोजाना 35 किलोमीटर पैदल चल रहे: रायगढ़ से केदारनाथ की दूरी 1402 किलोमीटर तो वहीं बिलासपुर से 1301 किलोमीटर है. अनूपपुर, शहडोल, मैहर, बरेली के रास्ते चारों दोस्तों ने 5 अगस्त तक केदारनाथ धाम तक पहुंचने का टारगेट लेकर चल रहे हैं. इसके लिए रोजाना 30 से 35 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं. जहां अंधेरा होने लगता है वहीं रुककर आराम करते हैं. 11 जुलाई की रात चारों दोस्त पेंड्रा पहुंचे. यहां समाजसेवियों ने इनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था की. रात में आराम करने के बाद 12 जुलाई को आगे की यात्रा पर चारों दोस्त रवाना हो गए. वापसी दिल्ली के रास्ते ट्रेन से होगी.

Last Updated : Jul 13, 2023, 12:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.