ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के लिए मरवाही पहुंचे अमित जोगी, शराबबंदी को लेकर किया बड़ा ऐलान - मरवाही प्रत्याशी गुलाब राज

Amit Jogi attacks Congress on Mahadev Satta app अमित जोगी सोमवार को मरवाही में जेसीसीजे प्रत्याशी गुलाब राज के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने महादेव सट्टा ऐप और शराबबंदी को लेकर छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने प्रदेश से शराब की दुकानों को बंद कर दूध की दुकान को खोलने की बात कही.

Amit Jogi reached Marwahi
मरवाही पहुंचे अमित जोगी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2023, 11:27 PM IST

चुनाव प्रचार के लिए मरवाही पहुंचे अमित जोगी

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जोगी कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी सोमवार को मरवाही विधानसभा के निमधा गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लोगों से हमारा राजनीतिक रिश्ता नहीं है, बल्कि पारिवारिक रिश्ता है. यहां हमारा परिवार राजनीति नहीं करता, मरवाही और जोगी एक हैं. आज भी मरवाही के लोगों के दिलों में अजीत जोगी जिंदा हैं." इस दौरान जेसीसीजे प्रमुख ने महादेव सट्टा ऐप को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला.

प्रदेश में शराब दुकानों की जगह खुलेंगी दूध की दुकानें:वहीं, सभा के दौरान अमित जोगी ने भाजपा और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 15 साल भाजपा को काम करने का मौका मिला. वहीं, 5 साल कांग्रेस को काम करने का अवसर मिला. लेकिन दोनों ही पार्टियों ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा किया. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनने पर हम गरीबी हटाने के लिए 10 कदम चलेंगे और छत्तीसगढ़ की गरीबी दूर करेंगे. इसके लिए छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य ₹4000 प्रति क्विंटल करेंगे. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज में मुफ्त इलाज होगा. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्र-छात्राओं को देश-विदेश में शिक्षा के लिए 100 फीसद अनुदान दिया जाएगा. शराब दुकान की जगह दूध की दुकानें खुलेंगी. राज्य में दुग्ध क्रांति लायी जाएगी.

पाटन में तो पहली बार चुनाव हो रहा है. अभी तक तो वहां पर चाचा भतीजे का मैच फिक्सिंग चल रहा था. सत्ताधारी को सट्टाधारी बघेल हैं. ED के साथ एनआईए की जांच की जाएगी, इसके लिए मैंने अधिकारियों को आवेदन भी दिया है.-अमित जोगी, जोगी कांग्रेस प्रमुख

छत्तीसगढ़ चुनाव में संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का बड़ा फैसला, बीजेपी को समर्थन का किया ऐलान
Cg First Phase Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान, 20 सीटों पर जनता करेगी फैसला, जानिए पूरी डिटेल
CG First Phase Election 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तैयारी पूरी, हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

हमारा लक्ष्य गरीबी दूर करना: दरअसल, मंगलवार को पहले चरण का मतदान होना है. वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को है. इस बीच दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में धुंआधार चुनाव प्रचार हो रहा है. वहीं, सोमवार को अमित जोगी मरवाही प्रत्याशी गुलाब राज के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, "हमारी लड़ाई भाजपा और कांग्रेस से नहीं है. हमारी लड़ाई गरीबी और भ्रष्टाचार से है. मेरे पिताजी कहते थे कि छत्तीसगढ़ की धरती अमीर है और यहां रहने वाले लोग गरीब हैं. इस विरोधाभास को दूर करना है, जिसके लिए उन्होंने काम किया. उनके नहीं रहने पर मुझे उनकी बनाई पार्टी जेसीसीजे के लिए काम करना है. पिताजी के कहे अनुसार छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया तो छत्तीसगढ़ को सबसे बढ़िया बनाना है. यहां की गरीबी को दूर करना है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है. वहीं, जोगी कांग्रेस खुद को प्रदेश में तीसरी पार्टी के तौर पर मजबूत बनाने का काम कर रही है. यही कारण है कि हर मुद्दे पर जोगी कांग्रेस बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथ ले रही है.

चुनाव प्रचार के लिए मरवाही पहुंचे अमित जोगी

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जोगी कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी सोमवार को मरवाही विधानसभा के निमधा गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लोगों से हमारा राजनीतिक रिश्ता नहीं है, बल्कि पारिवारिक रिश्ता है. यहां हमारा परिवार राजनीति नहीं करता, मरवाही और जोगी एक हैं. आज भी मरवाही के लोगों के दिलों में अजीत जोगी जिंदा हैं." इस दौरान जेसीसीजे प्रमुख ने महादेव सट्टा ऐप को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला.

प्रदेश में शराब दुकानों की जगह खुलेंगी दूध की दुकानें:वहीं, सभा के दौरान अमित जोगी ने भाजपा और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 15 साल भाजपा को काम करने का मौका मिला. वहीं, 5 साल कांग्रेस को काम करने का अवसर मिला. लेकिन दोनों ही पार्टियों ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा किया. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनने पर हम गरीबी हटाने के लिए 10 कदम चलेंगे और छत्तीसगढ़ की गरीबी दूर करेंगे. इसके लिए छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य ₹4000 प्रति क्विंटल करेंगे. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज में मुफ्त इलाज होगा. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्र-छात्राओं को देश-विदेश में शिक्षा के लिए 100 फीसद अनुदान दिया जाएगा. शराब दुकान की जगह दूध की दुकानें खुलेंगी. राज्य में दुग्ध क्रांति लायी जाएगी.

पाटन में तो पहली बार चुनाव हो रहा है. अभी तक तो वहां पर चाचा भतीजे का मैच फिक्सिंग चल रहा था. सत्ताधारी को सट्टाधारी बघेल हैं. ED के साथ एनआईए की जांच की जाएगी, इसके लिए मैंने अधिकारियों को आवेदन भी दिया है.-अमित जोगी, जोगी कांग्रेस प्रमुख

छत्तीसगढ़ चुनाव में संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का बड़ा फैसला, बीजेपी को समर्थन का किया ऐलान
Cg First Phase Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान, 20 सीटों पर जनता करेगी फैसला, जानिए पूरी डिटेल
CG First Phase Election 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तैयारी पूरी, हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

हमारा लक्ष्य गरीबी दूर करना: दरअसल, मंगलवार को पहले चरण का मतदान होना है. वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को है. इस बीच दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में धुंआधार चुनाव प्रचार हो रहा है. वहीं, सोमवार को अमित जोगी मरवाही प्रत्याशी गुलाब राज के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, "हमारी लड़ाई भाजपा और कांग्रेस से नहीं है. हमारी लड़ाई गरीबी और भ्रष्टाचार से है. मेरे पिताजी कहते थे कि छत्तीसगढ़ की धरती अमीर है और यहां रहने वाले लोग गरीब हैं. इस विरोधाभास को दूर करना है, जिसके लिए उन्होंने काम किया. उनके नहीं रहने पर मुझे उनकी बनाई पार्टी जेसीसीजे के लिए काम करना है. पिताजी के कहे अनुसार छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया तो छत्तीसगढ़ को सबसे बढ़िया बनाना है. यहां की गरीबी को दूर करना है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है. वहीं, जोगी कांग्रेस खुद को प्रदेश में तीसरी पार्टी के तौर पर मजबूत बनाने का काम कर रही है. यही कारण है कि हर मुद्दे पर जोगी कांग्रेस बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथ ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.