ETV Bharat / state

Amit Jogi Attack BJP And Congress: छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी आपस में मिले हुए हैं: अमित जोगी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 22, 2023, 10:12 PM IST

Amit Jogi attack BJP and Congress: जेसीसीजे कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी रविवार को पेंड्रा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित जोगी ने कहा कि, "बीजेपी और कांग्रेस मिले हुए हैं. दोनों पार्टियों ने आपसी समझौता कर सीट का बंटवारा किया है.

Amit Jogi In Gaurela Pendra Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही पहुंचे अमित जोगी
अमित जोगी ने बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ तीसरी पार्टी जोगी कांग्रेस भी चुनावी मैदान में है. रविवार को जोगी कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी पेंड्रा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ किया कि सभी पार्टियों की लिस्ट जारी होने के बाद वे प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे. साथ ही उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस में टिकट को लेकर समझौता की बात कही है.

हमारी पार्टी का आलाकमान जनता है: अमित जोगी ने कहा कि" सब्र का फल मीठा होता है. पिछले चुनाव में हमने जो गलती की थी, उसे सुधारते हुए रणनीति के तहत हम लोगों ने भाजपा की लिस्ट और कांग्रेस की लिस्ट देखने के बाद सभी प्रत्याशियों की घोषणा के बारे में सोचा है. बीजेपी और कांग्रेस की लिस्ट देखने के बाद ही स्पष्ट हो गया कि दिल्ली में बैठे नेता इनके प्रत्याशी तय करते हैं.छत्तीसगढ़ की जनता के भावनाओं से इनको कोई मतलब नहीं है. मेरे गृह क्षेत्र में पड़ने वाले कोटा विधानसभा क्षेत्र की ही बात करें तो इस क्षेत्र में लाखों लोगों में से एक भी नेता, उन्हें इस क्षेत्र से नहीं मिला. छत्तीसगढ़ की जनता अपने विधानसभा के प्रत्याशी तय करेंगे. हमारी पार्टी का आला कमान छत्तीसगढ़ की जनता है."

Third List Of Congress Candidates In CG: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी, बचे हुए सात सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
Chintamani Maharaj: सरगुजा में चिंतामणि महाराज ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता, बगावत का छेड़ा सुर, कही ये बड़ी बात
SVEEP Garba In Balod: बालोद में SVEEP गरबा, लोगों ने गरबा खेलने के बाद ली निष्पक्ष मतदान की महाशपथ

अमित जोगी ने बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला: इसके साथ ही अमित जोगी ने कहा कि, " दूसरे पार्टी वाले आएंगे और चले जाएंगे लेकिन हम यहीं हैं. हम कहां जाने वाले हैं. हम जनता के साथ हैं. छत्तीसगढ़ की सवा तीन करोड़ की जनता हमारा परिवार है. यह हमारी पार्टी नहीं हमारा परिवार है. भाजपा और कांग्रेस ने आपस में समझौता कर सीटें बांटी हैं. दोनों ही पार्टियों ने खुद डील की है. इनके बीच पति-पत्नी वाला रिश्ता है. दिन में तकरार, रात में प्यार और उनकी सरकार भ्रष्टाचार."

बता दें कि इससे पहले भी अमित जोगी ने बीजेपी और कांग्रेस के बीच समझौता की बात कही थी. वहीं, कांग्रेस ने रविवार को तीसरी लिस्ट के साथ ही अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जबकि बीजेपी के 4 प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है.

अमित जोगी ने बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ तीसरी पार्टी जोगी कांग्रेस भी चुनावी मैदान में है. रविवार को जोगी कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी पेंड्रा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ किया कि सभी पार्टियों की लिस्ट जारी होने के बाद वे प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे. साथ ही उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस में टिकट को लेकर समझौता की बात कही है.

हमारी पार्टी का आलाकमान जनता है: अमित जोगी ने कहा कि" सब्र का फल मीठा होता है. पिछले चुनाव में हमने जो गलती की थी, उसे सुधारते हुए रणनीति के तहत हम लोगों ने भाजपा की लिस्ट और कांग्रेस की लिस्ट देखने के बाद सभी प्रत्याशियों की घोषणा के बारे में सोचा है. बीजेपी और कांग्रेस की लिस्ट देखने के बाद ही स्पष्ट हो गया कि दिल्ली में बैठे नेता इनके प्रत्याशी तय करते हैं.छत्तीसगढ़ की जनता के भावनाओं से इनको कोई मतलब नहीं है. मेरे गृह क्षेत्र में पड़ने वाले कोटा विधानसभा क्षेत्र की ही बात करें तो इस क्षेत्र में लाखों लोगों में से एक भी नेता, उन्हें इस क्षेत्र से नहीं मिला. छत्तीसगढ़ की जनता अपने विधानसभा के प्रत्याशी तय करेंगे. हमारी पार्टी का आला कमान छत्तीसगढ़ की जनता है."

Third List Of Congress Candidates In CG: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी, बचे हुए सात सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
Chintamani Maharaj: सरगुजा में चिंतामणि महाराज ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता, बगावत का छेड़ा सुर, कही ये बड़ी बात
SVEEP Garba In Balod: बालोद में SVEEP गरबा, लोगों ने गरबा खेलने के बाद ली निष्पक्ष मतदान की महाशपथ

अमित जोगी ने बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला: इसके साथ ही अमित जोगी ने कहा कि, " दूसरे पार्टी वाले आएंगे और चले जाएंगे लेकिन हम यहीं हैं. हम कहां जाने वाले हैं. हम जनता के साथ हैं. छत्तीसगढ़ की सवा तीन करोड़ की जनता हमारा परिवार है. यह हमारी पार्टी नहीं हमारा परिवार है. भाजपा और कांग्रेस ने आपस में समझौता कर सीटें बांटी हैं. दोनों ही पार्टियों ने खुद डील की है. इनके बीच पति-पत्नी वाला रिश्ता है. दिन में तकरार, रात में प्यार और उनकी सरकार भ्रष्टाचार."

बता दें कि इससे पहले भी अमित जोगी ने बीजेपी और कांग्रेस के बीच समझौता की बात कही थी. वहीं, कांग्रेस ने रविवार को तीसरी लिस्ट के साथ ही अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जबकि बीजेपी के 4 प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.