गरियाबंद: मैनपुर थाना क्षेत्र के जाडापदर गांव में शादी समारोह में शामिल 4 युवकों ने परिवार के एक युवक की हत्या कर दी है. मृतक का नाम उदल राठौर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है.
मंगलवार की रात मैनपुर के ग्राम जाडापदर में शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान आरोपी शादी में नाच रही युवतियों की फोटो खींचने और वीडियो बनाने लगे. उदल राठौर ने जब फोटो खींचने से मना किया, तो मनचले युवक नाराज हो गए और विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने धारदार हथिहार से वार कर उदल की हत्या कर दी. घटना देर रात 1 बजे की बताई जा रही है.
आरोपी गिरफ्तार
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रातोंरात आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
बेमेतरा: मनपसंद धुन बजवाने को लेकर चाकूबाजी, 2 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में बढ़ता क्राइम
प्रदेश में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद हत्या, लूट, चाकूबाजी जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में बेमेतरा में डीजे से मनपसंद धुन बजवाने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया था. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया.
छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की वारदात
- राजधानी रायपुर में ठेला लगाने को लेकर 2 युवकों ने बीजेपी नेता पर हमला कर दिया था.
- कोरबा में बीच सड़क पर दो आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. हमले में युवक बुरी तरह घायल हुआ था.
- 13 फरवरी को दंतेवाड़ा में शराब के नशे में एक शख्स ने 3 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था.
- 9 फरवरी को रुपए को लेकर हुए विवाद में दो दोस्तों ने दो सगे भाईयों को चाकू मार दिया था. चाकूबाजी में घायल एक भाई की मौत हो गई थी.