बिंद्रानवागढ़/गरियाबंद : जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे में दो महिलाओं की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. एक घटना घुमरापदर गांव की है और दूसरी घटना कांडेकेला गांव की बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
अमलीपदर थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि घुमरापदर गांव की तुलसाय सोरी की बीती रात आग में झुलसने से मौत हो गई है. परिजनों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि घटना के समय लाइट बंद थी. महिला एक हाथ में मिट्टी तेल का डिब्बा और दूसरे हाथ मे लालटेन लिए हुए थी. इसी बीच मिट्टी तेल का डिब्बा और लालटेन उसके साथ से छूटकर नीचे गिर गए, जिसकी वजह से वह आग की चपेट में आकर झुलस गई.
पढ़ें : विशाखापत्तनम : फार्मा फैक्ट्री में लगी आग नियंत्रित, एक की मौत
रास्ते में महिला ने तोड़ा दम
पीड़िता को इलाज के लिए देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे घरमगढ़ रेफर कर दिया गया. लेकिन महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी के मुताबिक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवभोग रवाना किया गया है.
आत्महत्या की दूसरी घटना
दूसरी घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया कि एक 33 वर्षीय महिला ने पेड़ पर लटककर खुदकुशी कर ली है. पुलिस को दिए बयान में परिजनों के मुताबकि महिला मानसिक और शारीरिक रूप से काफी कमजोर थी. इसलिए परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है.