ETV Bharat / state

तंत्र-मंत्र से भस्म करने की धमकी देकर लोगों से लूट, नकद और बाइक लेकर फरार हुआ आरोपी - नागा साधु बनकर लोगों से ठगी और लूट

गरियाबंद में नागा साधु बनकर लोगों से ठगी और लूट का मामला सामने आया है. आरोपी नागा साधु का वेश धारण कर लोगों को तंत्र-मंत्र से भस्म करने की धमकी देकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था.

भस्म करने की धमकी ग्रामीण परिवार से लूट
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 5:30 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 5:40 PM IST

गरियाबंद: राजिम के रावड़ गांव में नागा साधु के वेश में लूटपाट करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि दो लोग खुद को नागा साधु बता लोगों को तंत्र-मंत्र से भस्म करने की धमकी देकर ठगी और लूट की वारदात को अंजाम देता है.

नागा साधु बनकर लोगों से की ठगी और लूट

गांव के लोगों ने बताया कि दो लोग नागा साधु के वेश में गोपाल के घर पहुंचा और उसे तंत्र मंत्र से भस्म करने की धमकी देने के साथ उससे पैसे मांगने लगा. तंत्र मंत्र से डकर गोपाल ने दोनों आरोपियों को 7 हजार रुपये नकद दिया. गोपाल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

रास्ते में छोड़ फरार हुआ आरोपी
पीड़ित गोपाल धृतलहरे ने बताया कि दो ठग नागा साधु बनकर आया और जादू दिखाकर उसे भ्रमित कर दिया. इसके बाद दोनों ने तंत्र-मंत्र से भस्म करने की बात कह डराते हुए घर में रखे पैसे मांगने लगा. फिर कुछ देर बाद पड़ोसी गांव परसदा जोशी जाने के लिए उसने बाइक मांगी, जिस पर गोपाल ने कहा कि वो खुद उन दोनों को छोड़ देगा है. जिसपर दोनों राजी हो गए. गोपाल दोनों को बाइक पर बैठाकर पास के गांव के लिए रवाना हो गया. इसी बीच रास्ते में दोनों आरोपियों ने गोपाल को डरा धमकाकर बाइक से उतार दिया और 5 मिनट में आने की बात कह फरार हो गए.

गरियाबंद: राजिम के रावड़ गांव में नागा साधु के वेश में लूटपाट करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि दो लोग खुद को नागा साधु बता लोगों को तंत्र-मंत्र से भस्म करने की धमकी देकर ठगी और लूट की वारदात को अंजाम देता है.

नागा साधु बनकर लोगों से की ठगी और लूट

गांव के लोगों ने बताया कि दो लोग नागा साधु के वेश में गोपाल के घर पहुंचा और उसे तंत्र मंत्र से भस्म करने की धमकी देने के साथ उससे पैसे मांगने लगा. तंत्र मंत्र से डकर गोपाल ने दोनों आरोपियों को 7 हजार रुपये नकद दिया. गोपाल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

रास्ते में छोड़ फरार हुआ आरोपी
पीड़ित गोपाल धृतलहरे ने बताया कि दो ठग नागा साधु बनकर आया और जादू दिखाकर उसे भ्रमित कर दिया. इसके बाद दोनों ने तंत्र-मंत्र से भस्म करने की बात कह डराते हुए घर में रखे पैसे मांगने लगा. फिर कुछ देर बाद पड़ोसी गांव परसदा जोशी जाने के लिए उसने बाइक मांगी, जिस पर गोपाल ने कहा कि वो खुद उन दोनों को छोड़ देगा है. जिसपर दोनों राजी हो गए. गोपाल दोनों को बाइक पर बैठाकर पास के गांव के लिए रवाना हो गया. इसी बीच रास्ते में दोनों आरोपियों ने गोपाल को डरा धमकाकर बाइक से उतार दिया और 5 मिनट में आने की बात कह फरार हो गए.

Intro:एंकर---लुटेरों ने लूट और ठगी का नया तरीका ईजाद किया है नागा बाबा का वेश धरकर पहुंचे लुटेरे तंत्र मंत्र से भस्म करने बर्बाद करने की धमकी देकर भोले-भाले लोगों से उनकी पूंजी लूट रहे हैं ऐसा मामला गरियाबंद के राजिम थाना क्षेत्र के तहत सामने आए हैं पुलिस अब नागा बाबा के वेश में घूमने वाले लुटेरे को को ढूंढ रही है


Body:वीओ--गरियाबंद जिले के ग्राम रावड़ कुछ लुटेरे नागा साधु के भेष में आया और पीड़िता को भस्म करने की धमकी देकर मोटरसाइकिल सहित नगदी लूट कर रफूचक्कर हो गए।
मामला राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम रावड़ का है। जहाँ दो ठग नागा साधु के रूप में गांव के गोपाल घृतलहरे के घर पहुंचे और भस्म कर दूंगा कह कर डराया। ठग की धमकी से परिवार डर गया और करीब 7000 रुपये और हीरो होंडा मोटरसाइकल उसके हवाले कर दी।

Conclusion:वीओ---पीड़ित गोपाल घृतलहरे ने बताया कि दो ठग अपने आप को नागा साधू बनकर आए और जादू दिखाकर उसे भ्रमित कर दिया। उसके बाद दोनो को तंत्र विद्या से भस्म करने की बात कह कर डराते हुए घर में रखी धनराशि मांग ली। फिर कुछ देर बाद पड़ोसी गांव परसदा जोशी जाने के लिए मोटरसाईकल देने की बात कहने लगे। तब पीड़िता ने कहा कि वह खुद छोड़ देगा। जब गोपाल मोटरसाइकिल में उन साधुओं को बिठा कर ले गया तब बीच रास्ते में गोपाल को डरा धमकाकर मोटरसाइकिल से उतार दिया और 5 मिनट आने की बात कहकर मोटरसाइकिल ले कर रफूचक्कर हो गए। जैसे ही गोपाल घृतलहरे को ठगी हो जाने का अहसास हुआ उन्होंने तुरंत इस घटना की रिपोर्ट राजिम थाना में दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ठगों की तलाश जुट गई है।

बाइट-- गोपाल घृतलहरे पीड़ित


बाइट-- शांति बाई घृतलहरे पीड़ित की माँ
Last Updated : Aug 19, 2019, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.