ETV Bharat / state

गरियाबंद: कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

गरियाबंद के फिंगेश्वर में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. हादसा सरगी नाला के पास हुआ है. कार ने बाइक को टक्कर मार दी है. बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

three-people-died-in-road-accident
बाइक सवार तीन लोगों की मौत
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 11:00 PM IST

गरियाबंद: फिंगेश्वर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. कार ने बाइक को टक्कर मार दी है. हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन बाइक सवार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना रात 8 बजे की बताई जा रही है. मृतकों में से दो लोग बेलर गांव और एक पोखरा गांव का रहने वाला था.

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार तीनों राजिम से फिंगेश्वर की तरफ जा रहे थे. दूसरी ओर से आ रही एक कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा सरगी नाला के पास हुआ है. हादसे के शिकार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है. मृतकों के पास कोई आईडी प्रूफ या मोबाइल नहीं होने के कारण शिनाख्त करने में काफी परेशानी हो रही है.

कवर्धा: अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, एक की मौत

हिरासत में कार चालक

पुलिस ने तीनों मृतकों की शिनाख्त कर ली है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी है. पुलिस ने बताया की कार में लगभग 4 से 5 लोग सवार थे. घटना के बाद कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं मृतकों के शव को पीएम के लिए मरचुरी में भेज दिया गया है.

नहीं थम रहे हादसे

प्रदेश भर में आज ही सड़क सुरक्षा माह का समापन हो रहा है. यातायात विभाग ने लोगों को पूरे महीने समझाया कि हेलमेट पहन कर चलें. साथ ही ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकरी दी. लेकिन हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. ना ही लोग नियमों का सख्ति से पालन कर रहे हैं. दोपहिया वाहन में सवार तीन लोग बिना हेलमेट के सड़क पर वाहन चला रहे थे. सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा.

गरियाबंद: फिंगेश्वर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. कार ने बाइक को टक्कर मार दी है. हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन बाइक सवार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना रात 8 बजे की बताई जा रही है. मृतकों में से दो लोग बेलर गांव और एक पोखरा गांव का रहने वाला था.

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार तीनों राजिम से फिंगेश्वर की तरफ जा रहे थे. दूसरी ओर से आ रही एक कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा सरगी नाला के पास हुआ है. हादसे के शिकार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है. मृतकों के पास कोई आईडी प्रूफ या मोबाइल नहीं होने के कारण शिनाख्त करने में काफी परेशानी हो रही है.

कवर्धा: अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, एक की मौत

हिरासत में कार चालक

पुलिस ने तीनों मृतकों की शिनाख्त कर ली है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी है. पुलिस ने बताया की कार में लगभग 4 से 5 लोग सवार थे. घटना के बाद कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं मृतकों के शव को पीएम के लिए मरचुरी में भेज दिया गया है.

नहीं थम रहे हादसे

प्रदेश भर में आज ही सड़क सुरक्षा माह का समापन हो रहा है. यातायात विभाग ने लोगों को पूरे महीने समझाया कि हेलमेट पहन कर चलें. साथ ही ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकरी दी. लेकिन हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. ना ही लोग नियमों का सख्ति से पालन कर रहे हैं. दोपहिया वाहन में सवार तीन लोग बिना हेलमेट के सड़क पर वाहन चला रहे थे. सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.