ETV Bharat / state

गरियाबंद में 5 डॉक्टर समेत 60 अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू - गरियाबंद में कोरोना

कोरोना हॉस्पिटल के लिए 5 डॉक्टर के साथ 60 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अगले 3 दिनों में मरीजों को नए हॉस्पिटल स्टाफ की सुविधा मिल जाएगी.

doctor
डॉक्टर
author img

By

Published : May 1, 2021, 10:50 AM IST

गरियाबंद: कोरोना महामारी से जिले में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. संक्रमण से बचाव के लिए जिले में टोटल लॉकडाउन भी लगाया गया है. बावजूद इसके कोरोना मरीजों के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं. जिले में पहले से अधिक गंभीर अवस्था में संक्रमित मरीज हॉस्पिटल आ रहे हैं. जिसे देखते हुए गरियाबंद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल नई भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया है. 5 डॉक्टर्स, 30 नर्स, 9 लैब टेक्नीशियन, 16 एमपीडब्ल्यू और 2 फॉर्मेसिस्ट की नियुक्ति की तैयारी है. तीन दिनों बाद नए स्टाफ की ड्यूटी कोविड-19 हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में लगाई जाएगी. ताकि कोरोना मरीजों के उपचार में तेजी आने के साथ ही मरीजों को असुविधा ना हो.

रायपुर के राजधानी अस्पताल की मान्यता रद्द, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की कार्रवाई

जिले में डॉक्टरों समेत हॉस्पिटल स्टाफ की काफी कमी है. 6 लाख आबादी वाले गरियाबंद जिले में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हॉस्पिटल स्टाफ की कमी से स्वास्थ्य सुविधाओं पर असर पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सामने कोरोना महामारी से लड़ने में कई तरह की समस्याएं आ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए विभागीय भर्ती का निर्णय लिया गया है.

जशपुर जिला जेल में कोरोना विस्फोट, 21 कैदी मिले पॉजिटिव

नए स्टॉफ की कोविड हॉस्पिटल में लगेगी ड्यूटी

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एन नवरत्न ने बताया कि तत्काल प्रभाव से इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है. आगामी दो-तीन दिनों के भीतर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और नए स्टाफ कोविड-19 हॉस्पिटल में ड्यूटी शुरू कर देंगे. जिले में कोरोना से संक्रमित सीरियस मरीजों की संख्या बढ़ी है. जिनके इलाज के लिए नए डॉक्टर्स की जरूरत है. इसके अलावा जिले में कोविड केयर सेंटर खोला गया है. जहां स्टाफ की जरूरत है. इन सभी कारणों से नई भर्ती की जा रही है. फिलहाल जिले में जितनी अनुमति मिल पाई है. विभाग उतने पद पर भर्ती ले रहा है. भविष्य में जरूरत पड़ने पर और पदों पर भी भर्ती की जाएगी.

गरियाबंद में कोरोना संबंधित आंकड़े

जिले में 30 अप्रैल के आंकड़े की बात की जाए तो 417 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. टोटल एक्टिव केस 13,883 हैं. जिले में शुक्रवार को होम आइसोलेशन में गए मरीजों की संख्या 366 है. शुक्रवार के 11 लोगों की मौत हुई है.

गरियाबंद: कोरोना महामारी से जिले में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. संक्रमण से बचाव के लिए जिले में टोटल लॉकडाउन भी लगाया गया है. बावजूद इसके कोरोना मरीजों के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं. जिले में पहले से अधिक गंभीर अवस्था में संक्रमित मरीज हॉस्पिटल आ रहे हैं. जिसे देखते हुए गरियाबंद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल नई भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया है. 5 डॉक्टर्स, 30 नर्स, 9 लैब टेक्नीशियन, 16 एमपीडब्ल्यू और 2 फॉर्मेसिस्ट की नियुक्ति की तैयारी है. तीन दिनों बाद नए स्टाफ की ड्यूटी कोविड-19 हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में लगाई जाएगी. ताकि कोरोना मरीजों के उपचार में तेजी आने के साथ ही मरीजों को असुविधा ना हो.

रायपुर के राजधानी अस्पताल की मान्यता रद्द, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की कार्रवाई

जिले में डॉक्टरों समेत हॉस्पिटल स्टाफ की काफी कमी है. 6 लाख आबादी वाले गरियाबंद जिले में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हॉस्पिटल स्टाफ की कमी से स्वास्थ्य सुविधाओं पर असर पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सामने कोरोना महामारी से लड़ने में कई तरह की समस्याएं आ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए विभागीय भर्ती का निर्णय लिया गया है.

जशपुर जिला जेल में कोरोना विस्फोट, 21 कैदी मिले पॉजिटिव

नए स्टॉफ की कोविड हॉस्पिटल में लगेगी ड्यूटी

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एन नवरत्न ने बताया कि तत्काल प्रभाव से इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है. आगामी दो-तीन दिनों के भीतर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और नए स्टाफ कोविड-19 हॉस्पिटल में ड्यूटी शुरू कर देंगे. जिले में कोरोना से संक्रमित सीरियस मरीजों की संख्या बढ़ी है. जिनके इलाज के लिए नए डॉक्टर्स की जरूरत है. इसके अलावा जिले में कोविड केयर सेंटर खोला गया है. जहां स्टाफ की जरूरत है. इन सभी कारणों से नई भर्ती की जा रही है. फिलहाल जिले में जितनी अनुमति मिल पाई है. विभाग उतने पद पर भर्ती ले रहा है. भविष्य में जरूरत पड़ने पर और पदों पर भी भर्ती की जाएगी.

गरियाबंद में कोरोना संबंधित आंकड़े

जिले में 30 अप्रैल के आंकड़े की बात की जाए तो 417 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. टोटल एक्टिव केस 13,883 हैं. जिले में शुक्रवार को होम आइसोलेशन में गए मरीजों की संख्या 366 है. शुक्रवार के 11 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.