गरियाबंद: राजिम माघी पुन्नी मेले में संत समागम स्थल प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नवापारा सेवाकेन्द्र ने चैतन्य देवियों की झांकियों की प्रदर्शनी लगाई है. संस्था कई सालों से संत समागम स्थल पर नौ चैतन्य देवियों की झांकी लगा रही है. खास बात ये है कि इसमें मूर्ति नहीं बल्कि संस्था के सदस्य मूर्ति का रूप लेते हैं.
झांकी में देवियों के रूप में विराजमान ब्रह्मकुमारी संस्था के सदस्यों की एकाग्रता इसी से मालूम पड़ती है कि जो लोग एक टक देखते ही रहते हैं और सदस्य पूरी तरह मूर्तियों की तरह लगते हैं. इस साल मेला के संत समागम स्थल पर लगे झांकी के साथ ही बारह ज्योतिर्लिंगों के भी लोग दर्शन कर रहे हैं. झांकियों के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लगातार लोग पहुंच रहे हैं